पहले दिन 528 गर्भवती महिलाओं ने लिया वैक्सीन का सुरक्षा कवच

On the first day 528 pregnant women took the protective shield of the vaccine
पहले दिन 528 गर्भवती महिलाओं ने लिया वैक्सीन का सुरक्षा कवच
पहले दिन 528 गर्भवती महिलाओं ने लिया वैक्सीन का सुरक्षा कवच

शहर के 3 केंद्रों पर टीकाकरण, ग्रामीण क्षेत्रों के 6 केंद्रों पर लगे 492 टीके 
डिजिटल डेस्क जबलपुर । 
कोरोना टीकाकरण अभियान के विभिन्न चरणों में शुक्रवार को एक और चरण जुड़ गया। जिले में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण की शुरुआत एल्गिन अस्पताल के नर्सिंग कॉलेज से की गई। शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र मिलाकर कुल 7 केंद्र बनाए गए थे, जहाँ 900 महिलाओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, इसके मुकाबले 528 ने वैक्सीन का सुरक्षा कवच लिया। सबसे ज्यादा 492 टीके ग्रामीण क्षेत्रों में लगे, वहीं शहरी क्षेत्र में 36 महिलाओं ने उत्साह के साथ टीका लगवाया। जबलपुर में प्रथम टीका श्रीमती ज्योति शर्मा व दूसरा टीका श्रीमती आराधना को लगा। इसके बाद एक-एक करके एल्गिन अस्पताल की ओपीडी में जाँच के लिए आईं 11 गर्भवतियों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक जबलपुर संभाग डॉ. संजय मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. रत्नेश कुररिया, डीआईओ डॉ. एसएस दाहिया, अधीक्षक एल्गिन डॉ. आरके खरे समेत अन्य लोग मौजूद रहे। मेडिकल कॉलेज में गायनिक ओपीडी और रांझी अस्पताल में भी टीकाकरण हुआ। सबसे ज्यादा 181 टीके पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे, यहाँ 100 टीके लगाने का लक्ष्य था। 
टीकाकरण पूर्ण सुरक्षा कवच टीकाकरण पूर्ण सुरक्षा कवच डॉ. दाहिया ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को संक्रमण का खतरा दूसरे लोगों की तुलना में ज्यादा होता है। ऐसे में टीकाकरण एक महत्वपूर्ण सुरक्षा कवच है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार निर्धारित किए गए हैं।  आज शनिवार को जिले में 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीके लगाए जाएँगे, इसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को मिलाकर 100 केंद्रों पर 36 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। इसमें पहली और दूसरी दोनों डोज लगाए जाएँगे। शहरी क्षेत्र के 45 केंद्रों पर कोविशील्ड के 17 हजार और 10 केंद्रों पर कोवैक्सीन के 4 हजार डोज दिए जाएँगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों 45 केंद्रों पर  15 हजार हितग्राहियों को कोविशील्ड लगाई जाएगी। 

Created On :   24 July 2021 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story