- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट की...
स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में हुई सौगातों की बरसात
डिजिटल डेस्क जबलपुर। मध्य प्रदेश के स्थापना िदवस के उत्साह का असर जनसुनवाई पर भी नजर आया। कलेक्ट्रेट में आने वाले सैकड़ों पीडि़तों के िलए आज पहली बार कॉरिडोर में कुर्सियाँ लगाई गईं और उन्हें चाय भी पिलाई गई और बिस्किट भी िदए गए। आधे दिन का अवकाश होने के बाद भी कलेक्टर ने लगभग पूरे िदन सुनवाई की और इस दौरान 3 जरूरतमंदों को 20 हजार रुपयों की सहायता राशि भी रेडक्रॉस की ओर से दिलवाई गई। बदले स्वरूप में हुई सुनवाई का लोगों ने स्वागत किया।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जनसुनवाई के दौरान तीन जरूरतमंदों को रेडक्रॉस सोसायटी की निधि से 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इनमें वंशकार मोहल्ला प्रेमसागर निवासी श्रीमती लक्ष्मी वंशकार को परिवार के भरण-पोषण हेतु 5 हजार रुपए, गढ़ा निवासी श्रीमती रीना पटेल को पुत्र की शिक्षा हेतु 10 हजार रुपए तथा दमोह नाका निवासी श्रीमती गंगा बाई चौधरी को भरण-पोषण हेतु 5 हजार रुपए की स्वीकृत आर्थिक सहायता शामिल है। वंशकार मोहल्ला प्रेमसागर निवासी श्रीमती लक्ष्मी बाई वंशकार को कलेक्टर ने रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से सिलाई मशीन प्रदान करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर उन्होंने दमोह नाका निवासी गंगा बाई चौधरी को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत करने तथा पोती अंजली चौधरी को शासकीय स्कूल में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने अंजली का आधार कार्ड बनाने तथा माता-पिता की मृत्यु हो जाने के कारण उसे मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना का लाभ देने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
फर्जी रजिस्ट्री की जाँच कराई जाए
भरतीपुर निवासी मीना अम्बुलकर ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने वर्ष 2016 में चंदन कॉलोनी गढ़ा में प्लॉट खरीदा था। इस प्लॉट की किश्त आज भी जमा कराई जा रही है जबकि उक्त जमीन पर उप-पंजीयक द्वारा एक दूसरी रजिस्ट्री भी कर दी गई है। इस प्रकार एक ही जमीन की दो बार रजिस्ट्री कैसे हो गई। इस मामले की जाँच कराई जाए।
अवकाश के बाद हुई, इसलिए लगी भीड़
दीपावली अवकाश के चलते पिछले सप्ताह जनसुनवाई का आयोजन नहीं हो पाया था इसलिए इस सप्ताह भारी भीड़ एकत्र हो गई। चूँकि मंगलवार को प्रदेश का स्थापना दिवस था और इसलिए आधे दिन का अवकाश घोषित िकया गया था लेकिन भारी भीड़ देखते हुए कलेक्टर ने सुनवाई जारी रखी। जनसुनवाई में 150 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा एवं अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह ने भी लोगों की समस्याएँ सुनीं और उनका निराकरण किया।
Created On :   1 Nov 2022 8:21 PM IST