ईमानदारी की शपथ लेने के तीसरे ही दिन एक लाख रुपये की घूस लेते सरपंच धराया

On the third day of taking the oath of honesty, the sarpanch caught taking a bribe of one lakh rupees.
ईमानदारी की शपथ लेने के तीसरे ही दिन एक लाख रुपये की घूस लेते सरपंच धराया
कटनी ईमानदारी की शपथ लेने के तीसरे ही दिन एक लाख रुपये की घूस लेते सरपंच धराया

डिजिटल डेस्क,कटनी। जनसेवा की कसमें खाकर सरपंच की कुर्सी तक पहुंचे। 2 अगस्त को निष्ठा और ईमानदारी की शपथ भी ली और तीसरे ही दिन सरपंच जी एक लाख रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मामला जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत खामा का है। शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने सरपंच सुशील कुमार पाल को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा।  सरपंच को रुपये लेने की इतनी बेसब्री थी कि शिकायतकर्ता किसान के घर ही पहुंच गया और वहीं लोकायुक्त टीम ने उसे दबोच लिया। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े के अनुसार प्रयागराज उत्तरप्रदेश निवासी आलोक कुमार पिता श्रवण कुमार की माता जी ने 8 एकड़ भूमि का विक्रय किया था। आलोक कुमार का मकान खामा में भी है। आवेदक के  बाहरी होने के कारण नामांतरण लटकने की बात कहकर सरपंच ने 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से चार लाख रुपये रिश्वत की मांग की। जिसकी शिकायत आलोक कुमार ने लोकायुक्त एसपी जबलपुर से की। शिकायत की पुष्टि होने पर टीम गठित कर शुक्रवार को खामा भेजी गई। यहां दोपहर करीब 1.15 बजे आवेदक के घर में सरपंच सुशील कुमार पाल ने जैसे ही रुपये हाथ में लिए टीम ने उसे दबोच लिया। ट्रैप दल में उप पुलिस अधीक्षक श्री  झरवड़े सहित निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, निरीक्षक कमल सिंह उईके निरीक्षक नरेश बेहरा व  अन्य सदस्य शामिल रहे। सरपंच के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
 

Created On :   5 Aug 2022 1:15 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story