- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हाईकोर्ट ने सरकार और NHA से...
हाईकोर्ट ने सरकार और NHA से पूछा- किस तारीख तक भरे जाएंगे सड़कों के गड्ढे?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने मुंबई-गोवा महामार्ग के सड़को पर गड्ढों के मुद्दे पर राज्य सरकार व नेशनल हाइवे अथारिटी को कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार व हाइवे अथारिटी हमे स्पष्ट तौर पर लिखित रुप में एक तारीख बताए कि सड़कों के गड्ढे कब तक भरे जाएंगे अन्यथा गड्ढे भरने के लिए तीसरी एजेंसी को नियुक्ति किया जाएगा।
जस्टिस अभय ओक व जस्टिस रियाज छागला की बेंच ने कहा कि सरकार व हाइवे अथारिटी सुनिश्चित करे कि अगले साल सड़कों पर गड्ढे नजर न आए इसके लिए वह विशेषज्ञों से परामर्श ले। इस पर हाइवे अथारिटी की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने कहा कि हमारे इंजीनियर विशेषज्ञ हैं। इस दलील से नाराज बेंच ने कहा कि यदि हाइवे अथारिटी के इंजीनियर विशेषज्ञ हैं तो हर साल सड़कों पर गड्ढे क्यों नजर आते हैं? अगली सुनवाई के दौरान हाइवे अथारिटी व सरकार बताए कि सड़कों के गड्ढे भरने के संबंध में किस तकनीक का इस्तेमाल किया जाए इस विषय में कौन निर्णय लेता है।
इससे पहले सरकारी वकील अभिनंदन व्याज्ञानी ने कहा कि गणेश चतुर्थी से पहले मुंबई-गोवा महामार्ग का काम पूरा कर लिया जाएगा। दिसंबर 2019 तक इस महामार्ग का कंक्रीटीकरण कर दिया जाएगा। सड़कों के गड्ढो को भरने का काम जारी है। बरसात व बड़े वाहनों कि ट्रैफिक के चलते सड़कों के मरम्मत का काम प्रभावित हो रहा है। सरकारी वकील की दलीलों को सुनने के बाद बेंच ने कहा कि उनका क्या जो गणपति से पहले इस महामार्ग पर सफर कर रहे है? क्या सरकार सिर्फ गणपति उत्सव के लिए ही महामार्ग की मरम्मत कर रही है? बेंच ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करे की अगले साल सड़कों पर गड्ढे न हो इसलिए अभी से गड्ढों को भरने में विशेषज्ञों से राय ली जाए।
Created On :   31 July 2018 6:55 PM IST