अवेैध शराब के कारोबार में लिप्त एक आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपी की तलाश

One accused involved in illegal liquor business arrested, search for absconding accused
अवेैध शराब के कारोबार में लिप्त एक आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपी की तलाश
 70 लीटर कच्ची शराब एवं लोडिंग वाहन जप्त अवेैध शराब के कारोबार में लिप्त एक आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपी की तलाश

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने पिछली रात एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 70 लीटर कच्ची शराब एवं लोडिंग वाहन जब्त किया है ।इस संबंध में जानकाराी देते हुए थाना प्रभारी गोरखपुर अर्चना नागर ने बताया कि रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बरगी हिल्स की तरफ से एक लोडिंग वाहन में अवैध शराब लेकर आ रहे है। सूचना पर बरगी हिल्स रोड हनुमान मंदिर के पास नयागांव रामपुर में नाकाबंदी की गयी, चैकिंग के दौरान एक लोडिंग गाड़ी आते दिखाई दी जिसे रोका गया । गाड़ी  रूकते ही गाडी में बैठे ड्रायवर एवं एक अन्य व्यक्ति पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर भागने लगे । चालक केा घेराबंदी कर पकड़ा गया तो चालक चिल्लाने लगा कि उपेन्द्र भैया रूक जाओ लेकिन दूसरा व्यक्ति भाग गया । ड्रायवर ने नाम पता पूछने पर अपना नाम अंकित रजक उम्र 21 वर्ष निवासी चंदन नगर थाना माढ़ोताल का रहने वाला बताया तथा भागने वाले का नाम उपेन्द्र साहू निवासी दमोहनाका बताया । गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी में पीछे तरफ 2 प्लास्टिक में 1-1 लीटर वाली  लगभग 70 पन्नियों में 70 लीटर कच्ची शराब भरी पाई गयी उक्त शराब के संबंध में पूछने पर उक्त शराब उपेन्द्र साहू  निवासी दमोहनाका के कहने पर वाहन में ले जाना बताया आरोपी अंकित रजक से उक्त शराब 70 लीटर एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन क्रमांक डीएल 1 एलव्ही 2279 स्वराज माजदा गाड़ी जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2), 42  आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर फरार आरोपी उपेन्द्र साहू की तलाश जारी हैे।
 

Created On :   3 Sept 2021 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story