2 बैंकों में ठगी और लूट का एक आरोपी गया जेल, दूसरे की तलाश जारी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सतना 2 बैंकों में ठगी और लूट का एक आरोपी गया जेल, दूसरे की तलाश जारी

डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र के दो बैंकों में ठगी और लूट की वारदात करने वाले एक आरोपी जफर पुत्र गुलाम खान 27 वर्ष, निवासी मैहर, को पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, लेकिन दूसरा आरोपी शब्बीर खान अब तक पकड़ में नहीं आया है। उसकी तलाश में मैहर समेत तमाम संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

इन घटनाओं को दिया अंजाम

गौरतलब है कि बीते 17 अक्टूबर को दोनों बदमाशों ने पहले बस स्टैंड के पास संचालित कार्पोरेशन बैंक में चाणक्यपुरी कॉलोनी निवासी मेडिकल व्यवसायी संजय दीक्षित पुत्र स्वर्गीय डीके दीक्षित 50 वर्ष, को बातों के जाल में उलझाकर 20 हजार रुपए ठग लिए और बदले में कपड़ों में लिपटा कागज का बंडल नोट बताकर पकड़ा गए थे। इसके बाद बेखौफ आरोपी कृष्णनगर पहुंचे, जहां पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में रुपए जमा करने आई भरजुना निवासी दुजवती पति महावीर कोरी 70 वर्ष, से 42 सौ रुपए छीनकर भाग निकले। तब बैंक कर्मियों और स्थानीय लोगों ने पीछा कर जफर खान को पकड़ लिया था।

जांच में मिले साक्ष्य

जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग और पीडि़तों व प्रत्यक्षदर्शियों से पूछतांछ में यह बात स्पष्ट हो गई कि जफर और शब्बीर ने ही दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था।

Created On :   21 Oct 2022 1:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story