मिट्टी में मिला दी डेढ़ करोड़ की शराब - आबकारी विभाग ने 4938 पेटी बीयर व अंग्रेजी शराब का किया नष्टीकरण 

One and a half crores of liquor mixed in soil - Excise department destroyed 4938 thong beer and English liquor
मिट्टी में मिला दी डेढ़ करोड़ की शराब - आबकारी विभाग ने 4938 पेटी बीयर व अंग्रेजी शराब का किया नष्टीकरण 
मिट्टी में मिला दी डेढ़ करोड़ की शराब - आबकारी विभाग ने 4938 पेटी बीयर व अंग्रेजी शराब का किया नष्टीकरण 

डिजिटल डेस्क सिवनी । आबकारी विभाग ने शनिवार को मण्डला बायपास के समीप स्थित विदेशी मदिरा भाण्डागार में 1 करोड़ 56 लाख रुपए कीमती बीयर व अंग्रेजी शराब जमीन में मिला दी। जेसीबी मशीन से 2110 पेटी अंग्रेजी शराब (स्पिरिट) का नष्टीकरण किया गया, वहीं 2828 पेटियों में भरी बीयर की बॉटलें खोलकर खोदे गए गड्ढे में डाल दी गईं। विदेशी मदिरा भाण्डागार परिसर में कुल 4938 पेटियों में भरी बीयर व अंग्रेजी शराब का नष्टीकरण जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र सिंह गुर्जर, तहसीलदार सिवनी पीयूष दुबे व प्रभारी अधिकारी विदेशी मदिरा भाण्डागार प्रमोद धुर्वे की मौजूदगी में किया गया। 
बीयर के लिए खोदा गड्ढा 
भाण्डागार परिसर में विभिन्न कंपनियों की 2828 पेटियों में भरी बीयर के नष्टीकरण के लिए बड़ा गड्ढा खोदा गया था। दोपहर 12 बजे उक्त गड्ढे में बीयर की पेटियों में भरी बॉटलों को खोलकर बीयर डालने का सिलसिला प्रारंभ हुआ, जो दोपहर बाद भी जारी रहा। कुल  50 लाख 90 हजार 400 रुपए कीमती बीयर को गड्ढे में डालकर नष्ट कर दिया गया। इसके बाद गड्ढे को मिट्टी से पूर दिया गया। 
जेसीबी ने चूरा कर दीं पेटियां 
भाण्डागार परिसर में एक ओर बीयर नष्ट की जा रही थी तो दूसरी ओर जमीन पर रखी गईं 2110 पेटियों में भरी अंग्रेजी शराब को जेसीबी से नष्ट किया गया। जेसीबी के पंजे से पेटियों में भरी शराब की बॉटलों को तोड़कर चूरा कर दिया गया। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी श्री गुर्जर, तहसीलदार श्री दुबे व भाण्डागार प्रभारी श्री धुर्वे ने शराब की पेटियों से बॉटलें निकालकर उनके बैच नंबर भी कई बार चैक किए। लगभग 1 करोड़ 5 लाख 50 हजार रुपए कीमती अंग्रेजी शराब का नष्टीकरण किया गया। 
आबकारी आयुक्त का आदेश 
विदेशी मदिरा भाण्डागार में मौजूद बीयर व अंग्रेजी शराब(स्पिरिट) यदि 6 माह के भीतर विक्रय के लिए शराब दुकानों तक सप्लाई नहीं होती तो उन्हें नष्ट करने का नियम है। 6 माह से अधिक अवधि की बीयर व स्पिरिट को विधिवत नष्ट कर दिया जाता है। 1 करोड़ 56 लाख 40 हजार 4 सौ रुपए की बीयर व स्पिरिट के नष्टीकरण के लिए आबकारी आयुक्त मप्र ग्वालियर द्वारा आदेश दिया गया था। शनिवार को नष्टीकरण की कार्रवाई कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग के अनुमोदन पश्चात गठित समिति द्वारा की गई। 
इनका कहना है- 
प्रदेश के आबकारी आयुक्त के आदेश के पालन में शनिवार को 4938 पेटी स्पिरिट व बीयर का विधिवत नियमानुसार नष्टीकरण किया गया। नष्ट की गई स्पिरिट व बीयर की अनुमानित कीमत 1 करोड़ 56 लाख 40 हजार 4 सौ रुपए है। 
- जितेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला आबकारी अधिकारी, सिवनी
 

Created On :   20 March 2021 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story