शातिर चोर के साथ डेढ़ दर्जन संदेही पकड़ाए

One and a half dozen suspects caught with vicious thief
शातिर चोर के साथ डेढ़ दर्जन संदेही पकड़ाए
शातिर चोर के साथ डेढ़ दर्जन संदेही पकड़ाए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सम्पत्ति संबंधी अपराधोंं के निकाल में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम ने रीवा से एक चोर को पकड़ा है और उससे पूछताछ के बाद करीब डेढ़ दर्जन अन्य संदेहियों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारों के अनुसार पुलिस ने रीवा से अमन बिरहा नामक शातिर चोर को पकड़ा है जो कि शहर का रहने वाला है। उससे पूछताछ में करीब 30 लाख की चोरी का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है वहीं पुलिस ने उसके करीबी बीस लोगों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। उधर पुलिस ने ऐसे किसी आरेापी के पकड़े जाने से इंकार किया है।
गढ़ा बाजार स्थित शासकीय स्कूल से लगे नीम के पेड़ में रविवार की शाम एक चील पतंग के मज्झे में उलझकर लटक गई। पूरे शरीर में धागा लिपटने के कारण चील जोर-जोर से चिल्लाने लगी, जिसके कारण बाजार में दहशत मच गई। भाजपा नेता संजय तिवारी और दिलीप पटेल की सूचना पर सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे पहुँचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चील को पेड़ से उतारकर सुरक्षित जगह पर छोड़ा।
पुराने विवाद पर चाकू से हमला
 बेलबाग थानांतर्गत कदम तलैया शिव मंदिर के पास पुराने विवाद के चलते भाइयों ने मिलकर एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। पेशकारी स्कूल के पास बड़ी ओमती निवासी अमन सोनकर उम्र 20 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रविवार शाम वह कदम तलैया आया था। शिव मंदिर के सामने उसे कृष्णा व हेमन्त हासवानी दिखे जो उसके छोटे भाई मंथन सोनकर सेे पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगे। उसने गाली देने से मना किया तो आरोपी मारपीट करने लगे। हेमन्त ने उसे पकड़ लिया और कृष्णा ने घुटने के नीचे चाकू से हमला कर चोट पहुँचा दी। आरोपी जान से मारने  की धमकी देकर फरार हो गये। पुलिस ने आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
 

Created On :   16 March 2020 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story