युवक के मुंह से निकला डेढ़ फीट लंबा सांप जैसा जंतु

One and a half feet long snake-like animal came out of the mouth of the young man
युवक के मुंह से निकला डेढ़ फीट लंबा सांप जैसा जंतु
युवक के मुंह से निकला डेढ़ फीट लंबा सांप जैसा जंतु

डिजिटल डेस्क सतना। पन्ना जिले के भठिया निवासी 35 वर्षीय युवक के पेट से लगभग डेढ़ फीट लंबा और एक इंच मोटा सांप के आकार का कीड़ा निकलने के बाद डॉक्टर हैरत में पड़ गए हैं, डॉक्टरों को भी यह समझ नहीं आ रहा कि ये किस किस्म का कीड़ा है और इतना बड़ा कैसे हो गया। कोरोना काल में अस्थायी स्टाफ के तौर पर नागौद सीएचसी में सेवाएं दे रहे आयुष चिकित्सक डॉ. एसएन सिंह पाल ने बताया कि तीन दिन पहले शान मोहम्मद पिता वसीम मोहम्मद 35 निवासी ग्राम भठिया थाना सलेहा जिला पन्ना दिखवाने आया।
 पेट में 2 साल से थी तकलीफ
डॉ. पाल ने बताया कि शान मोहम्मद को 2 साल से पेट में दर्द के साथ तकलीफ रहती थी, भूख नहीं लगती थी, हर समय कमजोरी बनी रहती थी। युवक के पेट में कृमि होने की आशंका के बीच डॉक्टर पाल ने कीड़े मारने की 3 दिन की दवा देकर युवक को घर भेज दिया। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात युवक के पेट में अजीब हलचल होने लगी। युवक को यह आभास हो रहा था कि पेट से गले की ओर कुछ चलकर आ रहा है, जैसे ही शान मोहम्मद को उल्टी हुई जीवित हालत में ये कीड़ा बाहर निकला। मुंह से कीड़ा निकलते देख युवक ने रात में ही डॉक्टर से संपर्क किया और सुबह बॉटल में भरकर उसे लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा।

Created On :   1 July 2021 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story