अमानक पनीर बेचने वाले से वसूला डेढ़ लाख का जुर्माना

नरेन्द्र डेरी, बाबू भाई स्वीट्स, पीके पनीरवाला प्रतिष्ठान पर छापा अमानक पनीर बेचने वाले से वसूला डेढ़ लाख का जुर्माना


डिजिटल डेस्क जबलपुर। नकली और मिलावटी खाद्य सामग्री बेचने वालों के िखलाफ अभियान चलाकर जाँच की जा रही है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाँच की। इस दौरान अमानक पनीर बेचने वाले से जहाँ डेढ़ लाख का जुर्माना वसूला गया, वहीं नरेन्द्र डेयरी और बाबू भाई स्वीट्स से सैंपल लिये गये।
एसडीएम अधारताल नम: शिवाय अरजरिया ने तहसीलदार राजेश सिंह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बरीश दुबे के साथ दमोहनाका स्थित बाबू भाई स्वीट्स की आकस्मिक जाँच की। जाँच के दौरान मिलावट की आशंका पर इस प्रतिष्ठान से बेसन के सैम्पल लिये गये। इसी तरह कटंगी रोड स्थित औरिया में पीके पनीरवाला नामक प्रतिष्ठान का भी निरीक्षण किया गया। अमानक पनीर बनाने और बेचने का आरोप सिद्ध होने पर इस प्रतिष्ठान के संचालक से डेढ़ लाख रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। इसी तरह गढ़ा रोड रानीताल स्थित गुप्ता स्वीट्स से अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी द्वारा एक प्रकरण में वर्ष 2019 में अधिरोपित 2 लाख रुपये का जुर्माना है जिस पर गुरुवार को 50 हजार रुपये की राशि वसूल की गई। एक अन्य मामले में क्राइम ब्रांच की टीम के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी ने नरेन्द्र डेयरी की रिछाई स्थित फैक्टरी और शास्त्रीब्रिज स्थित दुकान से गाय और भैंस के घी के दो सैंपल व मिल्क पाउडर, पनीर का सैंपल लिया। सैंपल जाँच के लिये भोपाल भेजे जायेंगे।
कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन
गोरखपुर तहसील के अंतर्गत नायब तहसीलदार राजेन्द्र शुक्ला ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिठाई दुकानों हीरा स्वीट्स, 7/11 एवं केशरवानी स्वीट्स एण्ड नमकीन की जाँच की। इस दौरान इन दुकानों से परीक्षण के लिये खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये गये तथा कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाये जाने पर जुर्माना लगाया गया।

 

Created On :   19 Aug 2021 11:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story