डेढ़ लाख रू. का गांजा बदामद - 3 गिरफ्तार 

One and a half lakh rupees ganja slave - 3 arrested
डेढ़ लाख रू. का गांजा बदामद - 3 गिरफ्तार 
डेढ़ लाख रू. का गांजा बदामद - 3 गिरफ्तार 

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । थाना संजीवनीनगर में आज पुलिस ने डेढ़ लाख रूपये का गांजा बरामद किया है । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार  विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि एक सफेद रंग की आल्टो कार जिस पर रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 20 सी.बी.  2057 लिखा है में चार व्यक्ति बैठकर कछपुरा ब्रिज होकर आने वाले है जो गाडी की डिक्की में अत्याधिक मात्रा मे मादक पदार्थ गांजा लाकर संजीवनीनगर क्षेत्र में किसी को बेचने की फिराक में है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये दबिश दी गई ।  आल्टो कार चालक ने पुलिस को अपनी ओर आते देख गाड़ी रोक ली, गाड़ी रूकते ही उसमे से एक व्यक्ति उतरकर भागने लगा जिसका पीछा  किया जो भागने में सफल हो गया  कार मे बैठे हुए 3 व्यक्तियो को घेराबंदी करके कछपुरा ब्रिज के नीचे तालाब के पास पकड़ा गया  , तीनों ने पूछताछ पर अपने नाम 1. शरद अवधवाल पिता चेतराम अवधवाल उम्र 55 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती खेरमाई रोड नैनपुर थाना नैनपुर जिला मण्डला 2. रितिक पटेल पिता लोकराम पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बिलखरवा थाना भेडाघाट जिला जबलपुर एवं 3. हनी अमेठिया पिता रामनारायण सिंह अमेठिया उम्र 22 वर्ष निवासी नारायणगंज जिला मण्डला  का होना बताते हुये भागने वाले साथी का नाम मोनू साहू पिता प्यारेलाल साहू उम्र 25 वर्ष निवासी परसवाडा संजीवनी नगर बताये, तीनों को  सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर कार की डिक्की मे शरद अवधलाल के एक नीले रंगे के ट्राली बैग में  खाखी रंग के टेप से लिपटे हुये 4 बंडल, रितिक पटेल के काले रंग के पि_ू बैग में खाखी रंग के टेप से लिप्टे हुये 3 बंडल तथा हनी अमेठिया के काले रंग के पि_ू बैग मे खाखी रंग के टेप से लिपटे हुये 4 बडंल, तथा मोनू साहू की एक सफेद रंग की बोरी मे खाखी रंग के टेप से लिपटे हुये 4 बंडल रखे मिले, उपरोक्त सभी 15 बंडलों को खेलकर चैक करने पर मादक पदार्थ गांजा मिला जो तौल करने पर 13 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 35 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे मय कार क्रमंाक एमपी 20 सीबी 2057 के जप्त करते हुये थाना संजीवनीनगर मे   धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट  के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया कि सम्बंध मे पूछताछ करते हुये फरार आरोपी मोनू साहू की तलाश जारी है।
 

Created On :   22 July 2021 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story