महिला स्वास्थ्य कर्मी के क्रेडिट कार्ड से ट्रांसफर किए डेढ़ लाख

One and a half lakh transferred from credit card of female health worker
महिला स्वास्थ्य कर्मी के क्रेडिट कार्ड से ट्रांसफर किए डेढ़ लाख
महिला स्वास्थ्य कर्मी के क्रेडिट कार्ड से ट्रांसफर किए डेढ़ लाख

घमापुर थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज, हाउसिंग डॉट कॉम गुडग़ाँव के खाते में ट्रांसफर हुई रकम 
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
घमापुर थाना क्षेत्र स्थित लालमाटी चांदमारी तलैया निवासी महिला श्रीमती रंजना श्रीवास्तव उम्र 41 वर्ष के क्रेडिट कार्ड से डेढ़ लाख की राशि निकाले जाने की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गई है। प्रारंभिक जाँच में पता चला कि महिला के क्रेडिट खाते से हाउसिंग डॉट कॉम गुडग़ांव के खाते में ईएमआई की राशि ट्रांसफर की गई है।   पुलिस के अनुसार क्रेडिट कार्ड से राशि ट्रांसफर की जाने की शिकायत करते हुए पीडि़त महिला ने बताया कि उसका बचत खाता भारतीय स्टेट बैंक पनागर शाखा में है। बैंक से उन्हें क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान की गई थी जिसका उपयोग उन्होंने एक बार भी नहीं किया,  न ही कार्ड जनरेट किया था। 15 मई 2021 को उसके कार्ड से दो ट्रांजेक्शन 48 हजार 480 रुपये व 99 हजार 274 रुपये हाउसिंग डॉट कॉम (गुडग़ांव) में किसी ईएमआई के लिये किए जाने की जानकारी महिला के मोबाइल पर एसएमएस आने पर लगी। शिकायत पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया है। प्रकरण पनागर थाना क्षेत्र का होने के कारण केस डायरी अग्रिम विवेचना के लिए पनागर भेजी गई है। 
दूसरा क्रेडिट कार्ड घर पहुँचा 
महिला ने बताया कि उसके क्रेडिट कार्ड से डेढ़ लाख रुपये का ट्रांजेक्शन होने के बाद उन्होंने अपना क्रेडिट कार्ड बंद करा दिया था। इसके बाद 18 जून 2021 को दूसरा क्रेडिट कार्ड उनके घर भेजा गया। कार्ड देखकर उन्हें संदेह हुआ तो उन्होंने बैंक में सूचना देकर कार्ड निरस्त करा दिया था। महिला ने बैंक के कुछ कतिपय लोगों पर भी संदेह जताया है। 
ई-मेल से भेजी गई जानकारी 
क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन होने की जानकारी लगने पर महिला द्वारा हाउसिंग डॉट कॉम गुडग़ांव ऑफिस से संपर्क कर जानकारी माँगी गई तो वहाँ से ई-मेल पर भेजी गई जानकारी में ट्रांजेक्शन का पूरा डिटेल है। उस आधार पर पुलिस जालसाजी करने वालों की पतासाजी में जुटी है।

Created On :   1 July 2021 3:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story