- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शराब दुकान के मुनीम से डेढ़ लाख की...
शराब दुकान के मुनीम से डेढ़ लाख की हेराफेरी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिहोरा थाना क्षेत्र में स्थित शराब दुकान के मुनीम से उनकी ही फर्म में काम करने वाले एक व्यक्ति ने डेढ़ लाख की हेराफेरी कर दी। सूत्रों के अनुसार शराब दुकान के मुनीम सुमंत राय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि धनगवाँ, खलरी, सिहोरा, गोसलपुर की देशी व विदेशी शराब दुकान में बब्बा सेठ के अधीनस्त मुनीम का काम करता है। वह सभी दुकानों से पैसे ले जाकर बब्बा सेठ को देता है, या बब्बा सेठ बैंक में डालने या जिसे भी देने के लिए बोलते हैं उसे रकम दे देता है। बब्बा सेठ के परिचित प्रबल प्रताप सिंह, जिन पर बब्बा सेठ पूरा विश्वास करते हैं, और उनके कहने पर इससे पहले भी उसे रुपए दे चुका था। 21 मई को दोपहर 2 बजे उसने प्रबल को डेढ़ लाख रुपए बब्बा सेठ को देने भेजा था जो कि रुपए लेकर फरार हो गया। उसे पता चला कि वह अपने गृह जिला यूपी कन्नौज भाग गया है। शिकायत पर धारा 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   23 May 2020 3:01 PM IST