साढ़े 10 लाख वसूले फिर भी मरीज की मौत, थाने पहुँचे वकील - लापरवाही व नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने का आरोप, कार्रवाई की माँग

One and a half million recovered yet patient dead, lawyer reached police station - Negligence, demand for action
साढ़े 10 लाख वसूले फिर भी मरीज की मौत, थाने पहुँचे वकील - लापरवाही व नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने का आरोप, कार्रवाई की माँग
साढ़े 10 लाख वसूले फिर भी मरीज की मौत, थाने पहुँचे वकील - लापरवाही व नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने का आरोप, कार्रवाई की माँग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में वकीलों ने मोर्चा खोल दिया है। वकीलों ने मंगलवार को शिकायत देकर कहा है कि नरसिंहपुर करेली निवासी सचिन राय के मामा राजेन्द्र चौकसे कोरोना पॉजिटिव थे। सिटी अस्पताल ने उनके इलाज के 10 लाख 50 हजार रुपए वसूल लिए।  इसके बाद भी राजेन्द्र चौकसे की मौत हो गई। आरोप लगाया कि श्री चौकसे को नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाया गया था। इस मामले में सिटी अस्पताल के संचालक पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करने की माँग की गई है। इस मौके पर युवा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविन्द्र दत्त, सचिव शचींद्र रघुवंशी, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव मनीष मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल थे। 
आरोपियों को सजा दिलाने तक करेंगे संघर्ष
नकली रेमडेसिविर मामले में अधिवक्ता राजेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में कई अधिवक्ताओं ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर एनएसए लगाने सहित अन्य माँगें की थीं। श्री गुप्ता का कहना है कि अब आरोपियों को कठोर सजा दिलाने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान अधिवक्ता हरिशंकर चंसोरिया, शहजाद अहमद शाह आदि मौजूद थे। 
हर बिंदु पर हो नकली रेमडेसिविर मामले की जाँच 
डेमोक्रेटिक लॉयर्स फोरम के अधिवक्ता रविन्द्र गुप्ता और सचिव ओपी यादव ने आईजी, कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपकर नकली रेमडेसिविर बेचने के मामले में हर बिंदु पर जाँच करने की माँग की है। पत्र में कहा गया है कि नकली रेमडेसिविर किसने-किसको बेचे। नकली इंजेक्शन किन-किन मरीजों को लगाए गए। कितने मरीजों की मौत हुई। इन सभी बिंदुओं की जाँच की जानी चाहिए। 
हाईकोर्ट में भी होगा विरोध
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल के निर्देश पर सरबजीत सिंह मोखा की जमानत याचिका का हाईकोर्ट में भी विरोध किया जाएगा। अधिवक्ता रूपेश पटेल, आकाश शर्मा ने कहा है कि नकली रेमडेसिविर बेचने वाले सभी आरोपियों की जमानत याचिका के खिलाफ आपत्ति लगाई जाएगी। 
 

Created On :   12 May 2021 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story