ठाणे से चोरी मोबाईल इंदौर में खरीदने वाला गिरफ्तार, आईएमईआई बदल कर देते थे बेच

One arrested for buying stolen mobile from Thane in Indore, used to sell it by changing IMEI
ठाणे से चोरी मोबाईल इंदौर में खरीदने वाला गिरफ्तार, आईएमईआई बदल कर देते थे बेच
भांडाफोड़ ठाणे से चोरी मोबाईल इंदौर में खरीदने वाला गिरफ्तार, आईएमईआई बदल कर देते थे बेच

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में चोरी किए गए मोबाइल बेंचने के आरोप में ठाणे पुलिस ने मध्य प्रदेश के इंदौर से एक डीलर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम जितेंद्र वासवानी है। उसके पास से 7 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के चोरी के मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। मामले में पुलिस ने पहले दो चोरों को दबोचा फिर पूछताछ के दौरान उनसे मिली जानकारी के आधार पर इंदौर के डीलर तक पहुंची। डीसीपी विनय राठौड़ ने बताया कि 27 सितंबर को एक व्यक्ति ऑटोरिक्शा में बैठकर कोविड का टीका लगवाने जा रहा था। इसी दौरान मोटरसाइकल से पहुंचे आरोपियों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। छीने गए मोबाइल की कीमत 1 लाख 29 हजार रुपए थी। मामले की शिकायत मिलने के बाद कापुरबावडी पुलिस स्टेशन ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की। गुप्त सूचना और सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने मामले के दोनों आरोपियों अब्दुल समद खान और विशाल धगे को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने इसी तरह कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की और उन्होंने बताया कि चोरी किए गए मोबाइल वे इंदौर के जितेंद्र वासवानी को बेंचते हैं। वह मोबाइल का आईएमईआई नंबर बदलकर उसे दूसरे लोगों को बेंच देता है। इसके बाद इंदौर पहुंची ठाणे पुलिस की टीम ने वासवानी को गिरफ्तार कर लिया। 
 

Created On :   22 Oct 2021 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story