27 करोड़ की जीएसटी चोरी मामले में एक गिरफ्तार

One arrested in GST evasion case of 27 crores
27 करोड़ की जीएसटी चोरी मामले में एक गिरफ्तार
कार्रवाई 27 करोड़ की जीएसटी चोरी मामले में एक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने 27 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी मामले में एक 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। जीएसटी विभाग ने फर्जी तरीके से आईटीसी का लाभ और जीएसटी रिफंड का दावा करने वाली कंपनियों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है। 

अधिकारी के अनुसार, जांच में पाया गया कि गिरफ्तार व्यक्ति ने गैर-प्रमाणित कंपनियों को बैंक खाते खोलने और परिचालन शुरू करने में मदद की थी और इस तरह 238 करोड़ के नकली बिल जारी किये थे। इन कंपनियों ने 34 करोड़ रुपये से अधिक के आईटीआर का लाभ उठाया और 27.20 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी रिफंड का दावा किया।

 

Created On :   2 Nov 2022 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story