- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पांच किलो गांजा समेत एक गिरफ्तार
पांच किलो गांजा समेत एक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क शहडोल । चौकी केशवाही पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 5 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया है। मंगलवार को केशवाही क्षेत्रांतर्गत चौकी प्रभारी द्वारा गिरवा जैतपुर रोड से बरका टोला तिराहा की ओर जाने वाली रोड पर नाकाबंदी की गई। एक व्यक्ति बड़का टोला बरगंवा तरफ से मोटर सायकिल मेें आते हुए दिखा। जिसे रोक कर पूछताछ करने पर अपना नाम पुरूषोत्तम उर्फ मुंदर शाहू 49 वर्ष निवासी ग्राम बडग़ंवा 18 बताया। उस व्यक्ति के पास मिले बोरी को चेक करने पर एक पैकेट के अंदर मादक पदार्थ गांजा 5 किलो 100 ग्राम पाया गया। जब्त गांजे की कीमत 40 हजार रुपए बताई गई है। आरोपी के विरूद्ध 8/20 एनडीपीएस के तहत पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई चौकी प्रभारी केशवाही एसआई स्वाती गौतम के नेतृत्व में आरक्षक दिनेश प्रसाद, पार्थ चौधरी, राम किशोर सिंह द्वारा की गई।
Created On :   12 Nov 2020 7:13 PM IST