हाईकोर्ट में बिताए पल जीवन भर नहीं भूल सकता - सेवानिवृत्ति पर बोले जस्टिस मोहम्मद फहीम अनवर

One cannot forget the moment spent in the High Court - Justice Mohammad Faheem Anwar on retirement
हाईकोर्ट में बिताए पल जीवन भर नहीं भूल सकता - सेवानिवृत्ति पर बोले जस्टिस मोहम्मद फहीम अनवर
हाईकोर्ट में बिताए पल जीवन भर नहीं भूल सकता - सेवानिवृत्ति पर बोले जस्टिस मोहम्मद फहीम अनवर

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट के जस्टिस मोहम्मद फहीम अनवर ने कहा कि हाईकोर्ट में न्यायाधीश और रजिस्ट्रार जनरल के रूप में बिताए पल जीवन भर नहीं भूल सकता। काम के दौरान न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने यह विचार अपनी सेवानिवृत्ति पर आयोजित समारोह में व्यक्त किए।  हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान वर्तमान मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक, पूर्व मुख्य न्यायाधीश हेमंत गुप्ता, जस्टिस आरएस झा, जस्टिस जेके माहेश्वरी का भरपूर सहयोग मिला, जो    उनके जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है। उन्होंने कहा कि काम के दौरान उनसे जो त्रुटियाँ हुई हों, उसे नजरअंदाज कर दीजिएगा। इसके पूर्व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन पटेल, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के सचिव हरप्रीत सिंह रूपराह, अतिरिक्त महाधिवक्ता आरके वर्मा, स्टेट बार कौंसिल के प्रवक्ता राधेलाल गुप्ता, सीनियर एडवोकेट्स काउंसिल के सचिव आदित्य अधिकारी और असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल जेके जैन ने जस्टिस मोहम्मद फहीम अनवर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। 
 

Created On :   2 April 2021 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story