- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पार्टनर बनाने के नाम पर एक करोड़...
पार्टनर बनाने के नाम पर एक करोड़ हड़पे - होटल संचालक के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । लार्डगंज थाने में न्यू आदर्श नगर निवासी नीरज जैन ने लिखित शिकायत देकर बताया कि होटल की नई ब्रांच खोलने के नाम पर उसके मौसी के लड़के जो कि होटल संचालक हैं, ने 1 करोड़ रुपये हड़प लिए हैं। शिकायत की जाँच के आधार पर लार्डगंज थाने में होटल संचालक के खिलाफ अमानत में ख्यानत करने का मामला दर्ज किया गया है। सूत्रों के अनुसार पीडि़त नीरज जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि होटल संचालक भरतेश उसका मौसेरा भाई है। करीब 2 वर्ष पूर्व भरतेश ने उससे होटल की नई ब्रांच खोलने की चर्चा की तथा उक्त नई ब्रांच में उसे 50 प्रतिशत का पार्टनर बनाने की बात कहते हुए 1 करोड़ माँगे थे। उसकी बातों में आकर अपनी सराफा स्थित दुकान व मकान बेचकर 1 करोड़ रुपये उसे दिए थे। दो साल बीतने पर होटल की नई ब्रांच नहीं खुली और पैसे वापस माँगने पर वह जान से मारने की धमकी दे रहा था। विगत 20 सितम्बर की शाम भरतेश अपने कुछ साथियों के साथ उसके घर आया और घर के गेट के पास खड़े होकर गाली-गलौज की। शिकायत जाँच पर होटल संचालक भरतेश के खिलाफ धारा 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुत्र ने कहा- समझौता हो गया
उधर मामला दर्ज किए जाने के बाद प्रार्थी नीरज जैन के पुत्र शुभम ने मोबाइल पर एक मैसेज कर समझौता होने की बात कही। शुभम का कहना था कि उनके पिता का पारिवारिक विवाद था, जिसे पिता व परिवार वालों की आपसी सहमति से निपटा लिया गया है।
Created On :   31 Dec 2020 2:57 PM IST