एक करोड़ रुपए बाकी, बंद हो सकते हैं शहर भर के कैमरे

One crore rupees left, cameras across the city may be closed
एक करोड़ रुपए बाकी, बंद हो सकते हैं शहर भर के कैमरे
एक करोड़ रुपए बाकी, बंद हो सकते हैं शहर भर के कैमरे

कोरोना संक्रमण काल से पुलिस विभाग ने नहीं चुकाया बिजली कंपनी का बिल
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
बिजली अधिकारियों पर बिलों की बकाया राशि जमा करने के बढ़ते दबाव के चलते अब फील्ड अधिकारियों ने भी सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। हाल ही में बिजली विभाग ने पुलिस विभाग को पत्र लिखकर 1 करोड़ रुपए से अधिक की बकाया राशि जमा करने कहा है। अगर समय सीमा में पुलिस विभाग ने यह राशि जमा नहीं की तो शहर भर में लगे एक सैकड़ा से अधिक कैमरे बंद हो सकते हैं। बताया जाता है कि यह राशि पुलिस विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण काल के समय से नहीं चुकाई जा रही है। 
बिजली अधिकारियों की मानें तो शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने सड़क के अलावा चौराहों में भी बड़ी संख्या में कैमरे लगाए गए हैं। इन सभी कैमरों को एक ही सप्लाई लाइन से जोड़ा गया है। जिसकी हर माह बिजली विभाग द्वारा बिलिंग की जाती है। मगर लंबे समय से बिलिंग की राशि का भुगतान नहीं हो रहा है। दूसरी ओर बिजली कंपनी का राजस्व आँकड़ा गड़बड़ाने पर ऊर्जा विभाग द्वारा लगातार फील्ड अधिकारियों पर वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद सबसे पहले सरकारी विभागों की रिकवरी पर जोर दिया जा रहा है। जानकार बताते हैं कि बिजली विभाग द्वारा बकाया राशि जमा करने पत्र लिखे जाने के बाद पुलिस विभाग द्वारा भी मुख्यालय से फंड की माँग की गई है। 
 

Created On :   27 Feb 2021 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story