मां प्रोग्राम के अंतर्गत एक दिवसीय आईवाईसीएफ प्रशिक्षण सम्पन्न

One day IYCF training completed under Maa program
मां प्रोग्राम के अंतर्गत एक दिवसीय आईवाईसीएफ प्रशिक्षण सम्पन्न
पन्ना मां प्रोग्राम के अंतर्गत एक दिवसीय आईवाईसीएफ प्रशिक्षण सम्पन्न

 डिजिटल डेस्क , पन्ना। पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय के मार्गदर्शन मेंं आईपीडीपी सभाकक्ष में जिला स्वस्थ समिति पन्ना के बैनर तले किया गया। जिसमें एएनएम टीसी पूर्णिमा वर्मा एवं डीसीएम दीपक सिंह राजपूत के द्वारा समस्त प्रसव केन्द्र में कार्यरत पेरामेडिकल स्टाफ जिसमें एएनएमए स्टाफ  नर्स का मां कार्यक्रम के अंतर्गत उन्मुखीकरण किया गया। जिसमें जन्म लिए बच्चे को एक घंटे के अंदर स्तनपान कराना, ०6 माह तक केवल मां का दूध ही देना, किसी तरह की जन्म घुट्टी नहीं देना, मां को कंगारु केयर की जानकारी देना। मां के कार्ड में समस्त जानकारी समय से अपडेट करना। संस्थागत प्रसव होने के बाद   6 विजिट आशा कार्यकर्ता के साथ एएनएम  को घर जाकर करना एवं घरेलू प्रसव होने पर 7 विजिट आशा के साथ करना भी बताया गया। इसके अलावा अन्य जानकारियां भी प्रदान की गई। 

Created On :   11 Feb 2022 6:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story