- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सवारी से भरा ऑटो पलटा, एक की मौत
सवारी से भरा ऑटो पलटा, एक की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। मझगवां थाना अंतर्गत बरौंधा रोड पर सवारियों से भरा ऑटो पलट गया जिसमें घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि अन्य लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरांैधा के झरी से बिना नम्बर की ऑटो में करीब 8 लोग सवार होकर मझगवां आ रहे थे, मंगलवार सुबह लगभग सवा 10 बजे जैसे ही बंधा के पास पहुंचे तो चालक की लापरवाही से ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे वहां चीख-पुकार मच गई। तब रास्ते से गुजर रहे लोगों ने डायल 100 पर खबर देने के साथ ही घायलों को निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजने की व्यवस्था की। इस बीच पुलिस टीम भी पहुंच गई थी। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जिनमें से हरदी- कोठार थाना बरौंधा निवासी रघुवंश बहादुर सिंह तनय स्वर्गीय रामगोपाल सिंह 84 वर्ष को परिजन बिरला अस्पताल ले गए, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
ये हैं घायल
इस हादसे में मुलायम सिंह पुत्र राजललन सिंह निवासी अर्जुनपुर, सम्पतिया यादव पति भागवत 55 वर्ष निवासी बरौंधा, अभिषेक सिंह पुत्र जन्मेजय सिंह 18 वर्ष निवासी अर्जुनपुर, राजा सेन पुत्र भगवानदीन 27 वर्ष निवासी छैरियन, संतोष सेन पुत्र बाबूलाल सेन 35 वर्ष निवासी छैरियन, अतुल सिंह पुत्र प्रदीप सिंह 17 वर्ष निवासी अर्जुनपुर, शिवानी सिंह 25 वर्ष निवासी हरदी-कोठार घायल हो गए थे।
बाइक डिवाइडर से भिड़ी, एक की मौत, पार्षद गंभीर- रामपुर बाघेलान थाना अंतर्गत सज्जनपुर के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ गई जिससे एक युवक की मौत हो गई और मैहर नगर पालिका का पार्षद गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगर पालिका के वार्ड 20 से पार्षद जयप्रकाश उर्फ राजन उर्फ जेपी चौधरी पुत्र शंकर 32 वर्ष निवासी घुरपुरा अपने साथी मुन्ना उर्फ महेन्द्र कुमार चौधरी पुत्र चुम्मन प्रसाद 28 वर्ष निवासी घुनपुरा के साथ बाइक क्रमांक एमपी 19 एमक्यू 2783 पर सवार होकर सतना से रीवा की तरफ जा रहे थे। शाम तकरीबन 7 बजे जैसे ही सज्जनपुर से आगे बहेलिया ढाबा के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी जिससे बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से जा भिड़ी और दोनों लोग काफी दूर तक घिसट गए। हादसे में सिर पर गंभीर चोट लगने से मुन्ना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पार्षद जेपी अचेत हो गए। इस दौरान डीजीपी आरके शुक्ला को माधवगढ़ तक छोडकऱ वापस लौट रहे रामपुर बाघेलान फॉलो वाहन वहां पहुंचा तो दुघर्टना की बात पता चलते ही घायल को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रवाना कर दिया और मृतक का शव उठवाकर मर्चुरी ले गए।
Created On :   7 Feb 2018 2:15 PM IST