किसानों की आय दोगुनी करने एक जिले का होगा चयन, सीएम के सामने तिवारी ने रखी रूपरेखा 

One district will be selected to double the income of farmers
किसानों की आय दोगुनी करने एक जिले का होगा चयन, सीएम के सामने तिवारी ने रखी रूपरेखा 
किसानों की आय दोगुनी करने एक जिले का होगा चयन, सीएम के सामने तिवारी ने रखी रूपरेखा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने की परिकल्पना को साकार करने का इरादा है। इसके लिए महाविकास आघाड़ी सरकार राज्य के एक पिछड़े जिले को चुनेगी। जहां पर किसानों की आय दोगुनी करने के लिए व्यापक रूप से प्रयोग किए जाएंगे। यवतमाल, गडचिरोली और उस्मानाबाद में से किसी एक जिले का चयन किया जाएगा। शिवसेना नेता तथा वसंतराव नाईक शेतकरी स्वावलंबन मिशन के अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) किशोर तिवारी ने मुख्यमंत्री के सामने किसानों की आय दोगुनी करने का मॉडल पेश किया। जिस पर मुख्यमंत्री ने इस पर राज्य के कृषि मंत्री दादाजी भुसे की मौजूदगी में बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं। 

गुरुवार को "दैनिक भास्कर" से बातचीत में तिवारी ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के सामने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए एक मॉडल रखा है। इस परिकल्पना पर अमल करने के लिए राज्य के पिछड़े तथा किसान आत्महत्या ग्रस्त यवतमाल, गडचिरोली और उस्मानाबाद में से किसी एक जिले को चुना जाएगा। चयनित जिले में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विभिन्न उपाय योजनाओं को लागू किया जाएगा। इसके तहत फसलों को बुवाई पैटर्न में बदलाव किया जाएगा। नकदी फसलों के बजाय दूसरी फसलों की बुवाई के लिए विकल्प दिए जाएंगे। किसानों की खेती के लिए लागत कम की जाएगी। साथ ही आमदनी बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। किसानों के फसल कर्ज के चक्र की अवधि पांच साल की जाएगी। इसके अलावा बाढ़, सूखा जैसे आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए अलग से उपाय लागू किए जाएंगे। तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने की घोषणा की थी पर वे किसानों की आय को दोगुना नहीं कर पाए। लेकिन राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करके दिखाएगी। 


 

Created On :   19 Nov 2020 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story