डेढ़ सौ कट्टी धान जब्त राइस मिल भी सील हुई - दर्शनी ओपन कैप में बेचने ले जाई जा रही थी 150 कट्टी धान

One hundred rice paddy seized rice mill also sealed - Dhanni was being taken away for sale in open cap
डेढ़ सौ कट्टी धान जब्त राइस मिल भी सील हुई - दर्शनी ओपन कैप में बेचने ले जाई जा रही थी 150 कट्टी धान
डेढ़ सौ कट्टी धान जब्त राइस मिल भी सील हुई - दर्शनी ओपन कैप में बेचने ले जाई जा रही थी 150 कट्टी धान

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । अवैध रूप से धान बेचने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। ऐसी ही एक सूचना पर जब टीम ने जाँच की तो डेढ़ सौ कट्टी से ज्यादा धान जो ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर लाई जा रही थी पकड़ी गई। पूछताछ में धान से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले। चालक ने बताया कि वह राइस मिल से धान उठाकर ला रहा था और ओपन कैप में बेचने ले जा रहा था। इसी आधार पर राइस मिल को भी सील कर दिया गया है। 
समर्थन मूल्य पर उपार्जन की व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने के प्रयास करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने चलाये जा रहे जाँच अभियान में रविवार की दोपहर मझौली बायपास के पास खुड़ावल रोड पर प्रशासनिक अमले द्वारा  ट्रैक्टर ट्रॉली एमपी 21 एए 2507 को रोका गया। ट्रॉली में 150 कट्टी पुरानी धान भरी थी।  तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया ने बताया कि ट्रैक्टर में न तो कोई किसान था, न ही कोई दस्तावेज थे। ट्रैक्टर सिहोरा निवासी मोनू मल्लाह चला रहा था। तहसीलदार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक द्वारा दिये गये बयान के आधार पर धान को जब्त करने के साथ-साथ गोपी राइस मिल को भी सील कर दिया गया है।  कार्यवाही में नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम भी मौजूद थे।
 
 

Created On :   14 Dec 2020 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story