दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, पांच घायल - दो बाइकों में सवार थे आधा दर्जन लोग

One killed, five injured in collision between two bikes - half a dozen people were riding in two bikes
 दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, पांच घायल - दो बाइकों में सवार थे आधा दर्जन लोग
 दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, पांच घायल - दो बाइकों में सवार थे आधा दर्जन लोग

डिजिटल डेस्क  केवलारी । थाना क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में जहां एक शख्स की मौत हो गई वहीं पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं। घटना छींदा पिपरिया रोड की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक में तीन और दूसरी बाइक में तीन सवार लोगों की बाइकें आपस में रविवार शाम टकरा गईं। रविवार की शाम बाइकों की इस भिड़ंत में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। शेष अन्य पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को केवलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर कर दिया गया है।  केवलारी के समीपस्थ गांव डोकररांजी निवासी धर्मेंद्र (28), सिद्दू (50), रखियाबाई (7) सभी निवासी डोकररांजी (केवलारी) अपनी बाइक से जा रहे थे। वहीं विपरीत दिशा से एक अन्य बाइक में सवार गांव जोहरीटोला निवासी किशन (2), नवीन (12) और पवन (45) सवार होकर जा रहे थे। बाइक क्रमांक एमपी 22 एमएल 6649 व एक अन्य बाइक एमपी 22 एमए 1285 में ये लोग सवार थे।  ये बाइकें केवलारी से छिंदा पिपरिया जाने वाली रोड में स्थित गांव डोभ के पास टकरा गई। टक्कर से सड़क पर लोग गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। घायलों की चीख-पुकार सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने 100 डायल को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 100 के सैनिक विजेंद्र दुबे, पायलट सत्येंद्र ठाकरे घटना स्थल पर पहुंचे। साथ ही 108 एंबुलेंस वाहन में मौजूद पायलट संदीप माथुनकर व डॉ राजेन्द्र यादव अस्पताल केवलारी अस्पताल लेकर पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केवलारी में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर पांच घायलों को जिला चिकित्सालय सिवनी रेफर कर दिया गया है। केवलारी अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने जांच में 45 वर्षीय पवन को मृत घोषित कर दिया। केवलारी पुलिस में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
 

Created On :   23 Feb 2021 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story