- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत,तीन...
बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत,तीन घायल

डिजिटल् डेस्क सतना। उचेहरा थाना अंतर्र्गत बंधवा टोला के पास दो बाइकों की सीधी भिड़ंत हो गई,जिसमें एक युवक की जान चली गई। वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए,जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 36 वर्षीय मनोज गोस्वामी पुत्र रामरतन गोस्वामी 28 वर्ष निवासी धनेह थाना उचेहरा अपनी बाइक पर सवार होकर रीवा जिले के डढिय़ा गांव जा रहा था। तकरीबन साढ़े 10 बजे बंधवा टोला के पास पहुंचते ही सामने से आई बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मनोज की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरी गाड़ी में सवार रामकृपाल कोल पुत्र परदेशी कोल 45 वर्ष, रोहित पुत्र चंद्रशेखर कोल 21 वर्ष निवासी उचेहरा व एक अन्य को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया,जहां प्राथमिक उपचार कर एक घायल को रीवा रेफर कर दिया गया। उधर सोशल मीडिया के जरिए परिजनों को दुर्घटना की खबर मिली तो अंकित गोस्वामी सहित कई लोग चार पहिया वाहन से फौरन आनन-फानन घटना स्थल पर आए और मनोज को उठाकर अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृत युवक का अपनी पत्नी के साथ दो वर्षो से विवाद चल रहा है, जिसके कारण वह तीन वर्ष के छोटे बेटे को लेकर वह मायके में रहने लगी है,जबकि 6 वर्ष का बड़ा बेटा पिता के साथ रहता था। मनोज छोटे बेटे के लिए गर्म कपड़े और अन्य जरुरी चीजें लेकर ससुराल जा रहा था,तभी यह हादसा हो गया।
Created On :   25 Nov 2020 6:16 PM IST