दो सहेलियों को उड़ाने के बाद बेकाबू ट्रक टपरी में घुसा, युवती की मौत, सहेली और युवक घायल

One lady died in accident, 2 injured, uncontrolled truck entered in hut
दो सहेलियों को उड़ाने के बाद बेकाबू ट्रक टपरी में घुसा, युवती की मौत, सहेली और युवक घायल
दो सहेलियों को उड़ाने के बाद बेकाबू ट्रक टपरी में घुसा, युवती की मौत, सहेली और युवक घायल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना थानांतर्गत शनिवार की शाम भीषण सड़क हादसा हुआ। बेकाबू ट्रक दो सहेलियों को उड़ाने के बाद एक टपरी में जा घुसा। हादसे में एक युवती की मौत हो गई है, जबकि उसकी सहेली और एक युवक घायल है। इस बीच आरोपी चालक ट्रक छोड़कर भाग गया निकला। जय अंबे नगर निवासी पूजा गंगाधर खापेकर (21) और उसकी सहेली पल्लवी केशव नागपुरे (20) केबल के दफ्तर में काम करती हैं। शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे के दौरान दोनों पैदल ही घर जा रही थीं। इस बीच, जय अंबे नगर में घर पूजा के घर के पास ही पीछे से आए दूध गंगा वचन कंपनी के ट्रक (क्र.एमएच 40 बीजी 5032) ने दोनों सहेलियों को टक्कर मार दी।

इसके बाद चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और बेकाबू होकर ट्रक सड़क किनारे एक टपरी में जा घुसा। टपरी में गुड्डु शाहू (21) नामक युवक बैठा हुआ था। वह हादसे की चपेट में आ गया। टपरी में और भी लोग बैठे हुए थे, जो बाल-बाल बच गए। घायलों को मेयो अस्पताल ले जाया गया। वहां उपचार के पूर्व ही चिकित्सकों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया। पल्लवी और गुड्डु का गंभीर हालत में उपचार जारी है। गुड्डु को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के विरोध में बस्ती के लोग सड़क पर उतरे, पर लोगोें  के हाथ लगने के पूर्व ही चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। हादसे से तनाव का माहौल बना रहा। निरीक्षक विश्वनाथ चव्हाण, मेजर अरूण वाघमारे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। प्रकरण दर्ज किया गया है। जांच जारी है। 

Created On :   24 March 2019 4:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story