जेवर चमकाने का झांसा देकर जेठानी-देवरानी से एक लाख की ठगी

One lakh cheated from Jethani-Devrani on the pretext of shining jewelry
जेवर चमकाने का झांसा देकर जेठानी-देवरानी से एक लाख की ठगी
बाइकर्स ने बिरसिंहपुर के तुरकहा में की वारदात जेवर चमकाने का झांसा देकर जेठानी-देवरानी से एक लाख की ठगी


डिजिटल डेस्क सतना। सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर के वार्ड क्रमांक-1 (तुरकहा) में सोमवार सुबह तकरीबन साढ़े 11 बजे पप्पी बेगम पति अकरम खान और उसकी देवरानी शाहिन बेगम पति असलम खान उर्फ अस्शू, घरेलू कामकाज निपटा रहीं थीं। इसी दौरान सिल्वर कलर की अपाची बाइक से 2 युवक आ धमके, जिन्होंने पाउडर से पुराने बर्तन व सोने-चांदी के जेवर साफ करने की बात कही, तो महिलाएं उनकी बातों में आ गईं। और सोने की 1 जोड़ी झुमकी, 9 लॉकेट की मनचली, 1 अंगूठी और चांदी की 1 जोड़ी पायल चमकाने के लिए दे दीं। बदमाशों ने बातों के जाल में उलझाकर और गहने व बर्तन लाने के लिए कहा, तो दोनों महिलाएं अंदर की तरफ चली गईं, इसी मौके का फायदा उठाकर शातिर बदमाश बाइक से सेमरिया की तरफ चंपत हो गए। गहनों की कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा थी।
बैंक के कैमरे में दिखे आरोपी-
बदमाशों के भागते ही महिलाओं ने बिरसिंहपुर बाजार में ऑटो पाटर््स की दुकान चलाने वाले पतियों को सूचित किया, जिन्होंने डॉयल 100 पर शिकायत की, तो पुलिस फौरन हरकत में आ गई और बाइकर्स के आने व जाने के रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए। तब घटना स्थल से 2 किलोमीटर दूर झोंटा गांव में संचालित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर लगे कैमरे में आरोपी और गाड़ी दिख गए। इस सुराग के सहारे आसपास के सभी थानों को अलर्ट किया गया, मगर बाइकर्स पकड़ में नहीं आए। दोनों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई गई है।

Created On :   13 Sept 2021 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story