एक दिन और रहेगा सर्दी का तीखा असर, फिर ऊपर जाने लगेगा तापमान

One more day the cold effect will occur, then the temperature will go up
एक दिन और रहेगा सर्दी का तीखा असर, फिर ऊपर जाने लगेगा तापमान
एक दिन और रहेगा सर्दी का तीखा असर, फिर ऊपर जाने लगेगा तापमान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कुछ दिनों तक ठण्ड से राहत के बाद शनिवार को सर्दी का अहसास बढ़ा तो रविवार को भी इसका असर बरकरार रहा। आसमान साफ होते ही और हवाओं का रुख उत्तरी होने से सर्दी ने अपना असर दिखाया। अभी सोमवार की शाम तक संभावना है कि कई जिलों में शीतलहर सक्रिय रह सकती है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में जल्द बदलाव होगा और एक दिन बाद ही ठण्ड का असर फिर कम हो जाएगा। रविवार को वैसे अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान सामान्य से कम दर्ज किये गये। अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री रहा जो सामान्य से 3 डिग्री कम रहा, तो न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रहा जो सामान्य से 4 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग कहना है कि जबलपुर के आसपास के जिलों में शीतलहर प्रभावी हो सकती है, पर कुछ घण्टों बाद मौसम में परिवर्तन हो जाएगा। अभी शहर और आसपास के एरिया में 4 किलोमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से उत्तर-पूर्व की हवाएँ चल रही हैं। आने वाले 24 घण्टों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
 

Created On :   8 Feb 2021 2:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story