एक पटवारी निलंबित, एक का तीन दिन का वेतन कटा हेल्प लाइन में लंबित शिकायतों में हीलाहवाली का है आरोप

One Patwari suspended, three days pay cut of one
एक पटवारी निलंबित, एक का तीन दिन का वेतन कटा हेल्प लाइन में लंबित शिकायतों में हीलाहवाली का है आरोप
एक पटवारी निलंबित, एक का तीन दिन का वेतन कटा हेल्प लाइन में लंबित शिकायतों में हीलाहवाली का है आरोप

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप व एसडीएम पाटन आशीष पांडे के आदेशों का पालन नहीं करने पर कटंगी एक में पदस्थ पटवारी दीपक राकेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं एक अन्य आदेश में तहसीलदार पाटन ने पटवारी महेश तिवारी का सीएम हेल्प लाइन में लंबित शिकायत के निराकरण में हीलाहवाली करने के आरोप में कार्य नहीं वेतन नहीं के सिद्धांत पर 3 दिन का वेतन काटा है।
एसडीएम पाटन द्वारा पटवारी दीपक राकेश के जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि 15 फरवरी को बीएलओ पाटन के समक्ष उपस्थित होकर तीन दिन में स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। इसके  बावजूद पटवारी ने आदेश का पालन नहीं किया। पूर्व में भी दीपक द्वारा प्राकृतिक आपदा, सीएम हेल्पलाइन, गिरदावरी आदि शासकीय कार्यों में लगातार लापरवाही बरती गई, जिसके चलते पटवारी को निलंबित कर विभागीय जाँच स्थगित करने का आदेश जारी किया गया है। साथ ही निलंबन अवधि में पटवारी को जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी। इसी प्रकार पटवारी महेश तिवारी का तहसीलदार पाटन द्वारा 19 फरवरी से 21 फरवरी तक का तीन दिन का वेतन काटा गया है। पटवारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन प्रकरण के निराकरण में लापरवाही बरतने और 19 फरवरी की पटवारी समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की गई है।

Created On :   23 Feb 2021 9:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story