एक तरफा इश्क में पत्थर पटक कर महिला के पति को उतारा मौत के घाट - आरोपी गिरफ्तार

One-sided love slammed womans husband to death - accused arrested
एक तरफा इश्क में पत्थर पटक कर महिला के पति को उतारा मौत के घाट - आरोपी गिरफ्तार
एक तरफा इश्क में पत्थर पटक कर महिला के पति को उतारा मौत के घाट - आरोपी गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क सतना।  मझगवां थाना क्षेत्र के बुन्देला पुरवा में अंधी हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी के एक तरफा इश्क में पड़े युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि कोठी थाना अंतर्गत रनेही गांव का जीवनलाल डोहर पुत्र लालजी 25 वर्ष अपनी पत्नी बबिता के साथ 9 मार्च को होली खेलने ससुराल गया था। शाम लगभग 7 बजे वह नित्यक्रिया के लिए जंगल की तरफ गया तो वापस नहीं आया। तब रिश्तेदार युवक की तलाश में जुट गए पर कुछ पता नहीं चला। अगली सुबह जीवनलाल की लाश गांव से आधा किलोमीटर दूर जंगल में पड़ी मिली, जिसका चेहरा पत्थर से कुचला गया था। यह घटना सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी और मृतक के रिश्तेदारों व परिजनों के बयान पर संदेहियों से पूछताछ भी की जाने लगी।
पुलिस डॉग ने दिखाई राह 
अंधी हत्या के गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने फॉरेन्सिक टीम के साथ डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। इस दौरान घटना स्थल पर एक चप्पल मिली जो मृतक की नहीं थी। चप्पल सूंघकर डॉग बुन्देला पुरवा की तरफ चल पड़ा और लगभग 5 सौ मीटर दूर झाडिय़ों के पास जाकर रुक गया। तब पुलिसकर्मियों ने सर्चिंग की तो वहां खून से सनी शर्ट और मृतक की टार्च हाथ लग गई। इसके बाद पुलिस का डॉग एक घर के पास तक चला गया। इन साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने संदेही सुखलाल यादव पुत्र कम्मू यादव 26 वर्ष निवासी बुन्देला पुरवा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। लेकिन काफी समय तक वह हत्या की बात से इंकार करता रहा। अंतत: जब मनोवैज्ञानिक तरीके से सवाल-जवाब किए गए तो आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया। 
मृतक की पत्नी के बात नहीं करने से था नाराज
आरोपी ने हत्याकांड से पर्दा हटाते हुए पुलिस को बताया कि मृतक जीवनलाल की पत्नी से वह प्रेम करता था। शादी से पहले वह बातचीत भी करती थी,बल्कि पति के साथ ही मायके आती और अगले दिन लौट जाती थी। बीते एक साल से कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा था, इसी वजह से आरोपी परेशान हो गया था। ऐसे में जीवनलाल रास्ते का सबसे बड़ा कांटा लगने लगा तो उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगा।
घर से निकलते ही किया पीछा
शादी के बाद पहली होली पर जीवन पत्नी को लेकर ससुराल आने वाला था। यह खबर मिलते ही मौके की ताक में बैठ गया और जैसे ही 9 मार्च की शाम वह नित्यक्रिया के लिए जंगल की तरफ निकला तो पीछा करते हुए नर्सरी के पास सिर पर पत्थर मारकर गिरा दिया, फिर चेहरा कुचल दिया, जिससे युवक की मौत हो गई। हत्या करने के बाद मृतक की टार्च लेकर वापस आने लगा, इस दौरान हड़बड़ी में एक चप्पल घटना स्थल पर ही छूट गई। पहनी हुई शर्ट में खून लगने पर आरोपी ने लगभग 5 सौ मीटर दूर झाडिय़ों में छिपाते हुए टार्च वहीं रख दिया तो पैंट घर के पीछे रख दिया था। अंत में दूसरे कपड़े पहनकर होलिका दहन में चला गया। आरोपी के कब्जे से मृतक की टार्च, मोबाइल, खून से सनी शर्ट और पैंट जब्त की गई है। 
 

Created On :   17 March 2020 1:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story