एक ने फेंकी गंदगी, दूसरे ने पार किया बैग

One threw dirt, the other crossed the bag
एक ने फेंकी गंदगी, दूसरे ने पार किया बैग
वृद्ध को चकमा दे 1 लाख लेकर गायब हो गए चालबाज, मामला दर्ज एक ने फेंकी गंदगी, दूसरे ने पार किया बैग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहपुरा थाना क्षेत्र में दो जालसाजों ने मिलकर जीप में रखा रुपयों से भरा बैग गायब कर दिया। बैग में करीब 1 लाख रुपये नकदी, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज  रखे हुए थे। इस घटना की रिपोर्ट देर रात थाने में दर्ज कराई गयी। पीडि़त ने बताया कि बैग पार करने वालों में से एक ने वाहन पर थूका जिसे देख चालक उसे भगाने के लिए गाड़ी से उतरा इस बीच उसके दूसरे साथी ने बैग पार कर दिया। मामला दर्ज कर पुलिस हुलिया के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।  पुलिस के अनुसार ग्राम फुलर निवासी जीवन सिंह लोधी उम्र 72 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने भाई किरण लोधी के साथ जीप में सवार होकर मंगलवार की दोपहर अपनी बहू अंजना बाई के खाते से रुपये निकालने एसबीआई बैंक शहपुरा गये थे। वहाँ पर बैंक से डेढ़ लाख रुपये निकाले थे। इस रकम में से 1 लाख बैग में रख दिए थे और 50 हजार जेब में रखे थे। बैग को जीप में ड्राइवर की सीट के बाजू में रख दिया था। उसके बाद जीप में पेट्रोल भरवाया और वहाँ से अपने घर लौट रहे थे। जीप में गाँव के दो अन्य लोग भी सवार थे। रास्ते में एक चाय की दुकान पर रुके जहाँ वह ड्राइवर सीट पर बैठे थे बाकी साथी चाय की दुकान पर गये थे। तभी एक व्यक्ति आया और जीप में थूकने लगा। उसे भगाने के लिए वह जीप से उतरा और उसे भगाकर वापस लौटा तो बैग गायब था। उन्होंने शोर मचाया और बैग की तलाशी शुरू की गयी लेकिन बैग नहीं मिला। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस बैग पार करने वालों की तलाश में जुटी है।

Created On :   22 Sept 2021 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story