खाद्य विभाग में कोई एक साल तो कोई 3 महीने से लगा रहा चक्कर - 3 अधिकारी ऐसे जिनकी हैं 1 हजार से ज्यादा शिकायतें

One year in the food department, one has been having trouble for 3 months - more than 1 thousand complaints
खाद्य विभाग में कोई एक साल तो कोई 3 महीने से लगा रहा चक्कर - 3 अधिकारी ऐसे जिनकी हैं 1 हजार से ज्यादा शिकायतें
खाद्य विभाग में कोई एक साल तो कोई 3 महीने से लगा रहा चक्कर - 3 अधिकारी ऐसे जिनकी हैं 1 हजार से ज्यादा शिकायतें

डिजिटल डेस्क जबलपुर । खाद्य विभाग में शिकायतों का आँकड़ा हर दिन बढ़ रहा है। लोग राशन और पात्रता पर्ची को लेकर परेशान हैं, इसके बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। विभाग की 13 सौ से ज्यादा शिकायतें हैं। इसमें 3 अधिकारियों की ही शिकायतों की संख्या 1 हजार के पार है। इन अधिकारियों के कोई एक साल तो कोई 3 महीने से चक्कर काट रहा है, लेकिन फिर भी अधिकारी जनता की समस्याओं का समाधान करने गंभीर नहीं हैं। 
किसकी कितनी शिकायतें 
 जिले में राशन और खाद्य विभाग की 1360 शिकायतों में सबसे ज्यादा शिकायतें जिला आपूर्ति नियंत्रक सुधीर दुबे की हैं। इनके नाम पर 754 से ज्यादा शिकायतें पेंडिंग हैं। दूसरे नंबर पर मझौली की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पल्लवी जैन का नाम है कि जिनके पास 157 से ज्यादा शिकायतें लंबित हैं। वहीं तीसरे नंबर पर पनागर की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रोशनी पांडे हैं, जिनके पास 148 शिकायतें दर्ज हैं। इनके अलावा सिहोरा की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मीनाक्षी दुबे के पास 95 शिकायतें, पाटन की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी वसुंधरा पेन्ड्रो की 85, शहपुरा के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सिद्धार्थ राय की 82, बरगी की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भावना तिवारी की 31, कुंडम की कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुचिता दुबे की 8 शिकायतें लंबे समय से लंबित हैं। विभाग में पदस्थ बाकी के अधिकारियों ने शिकायतों का निराकरण कर दिया है। 
इनका कहना है
जिन विभागों की शिकायतें ज्यादा हैं वहां शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने कहा गया है। कलेक्टर भी लगातार अधिकारियों को हिदायत दे रहे हैं कि शिकायतें कम नहीं हुईं तो कार्रवाई की जाएगी। 
-चित्रांशु त्रिपाठी, डीईजीएम
 

Created On :   31 March 2021 2:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story