एक साल की एक बच्ची को कोरोना पॉजिटिव - जबलपुर में मरीजों की संख्या 310 हो गई

One year old girl gets corona positive - number of patients in Jabalpur increased to 310
एक साल की एक बच्ची को कोरोना पॉजिटिव - जबलपुर में मरीजों की संख्या 310 हो गई
एक साल की एक बच्ची को कोरोना पॉजिटिव - जबलपुर में मरीजों की संख्या 310 हो गई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज सोमवार 15 जून की दोपहर मिली 101 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में एक साल की एक बच्ची को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । बच्ची के पिता पूर्व में कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं । वे मेडिकल कॉलेज के आगे न्यू शास्त्री नगर निवासी हैं । जबलपुर में अब तक कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या 310 हो गई है ।

 

Created On :   15 Jun 2020 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story