अरब सागर में गिरा ओएनजीसी का हेलिकॉप्टर, दुर्घटना में चार लोगों की मौत 

ONGC chopper fell in Arabian Sea, four killed in accident
अरब सागर में गिरा ओएनजीसी का हेलिकॉप्टर, दुर्घटना में चार लोगों की मौत 
हादसा अरब सागर में गिरा ओएनजीसी का हेलिकॉप्टर, दुर्घटना में चार लोगों की मौत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को अरब सागर में गिर गया। हादसे में हेलीकॉप्टर पर सवार नौ लोगों में से चार की मौत हो गई। हादसा मुंबई समुद्र तट से 60 नॉटिकल मील और ओएनजीसी के ऑयल रिग सागर किरण से एक नॉटिकल मील की दूरी पर दोपहर पौने बारह बजे के करीब हुआ। दुर्घटना तब हुई जब हेलीकॉप्टर रिग पर उतरने की कोशिश कर रहा था। दुर्घटनाग्रस्त पवनहंस हेलीकॉप्टर पर दो पायलट और सात यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद नौसेना और तटरक्षक बल ने तुरंत राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया। एक व्यक्ति को ओएनजीसी ने लाइफ बोट की मदद से बचा लिया। इसके अलावा अन्य लोगों को ओएनजीसी के तैनात जहाज मालवीय-16 की मदद से बचाया गया। ओएनजीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि खराब मौसम के बावजूद राहत और बचाव का काम बेहद तेजी से किया गया। नौसेना और कोस्टगार्ड ने भी अपने जहाज और एयरक्राफ्ट की मदद से राहत और बचाव का काम शुरू किया। नौसेना के चॉपर की मदद से चार लोगों को बाहर निकालकर बेसुध अवस्था में बाहर लाया गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन चारों को दाखिल करने से पहले ही मृत घोषित कर दिया गया। हादसे में जान गंवाने वाले चारों लोग ओएनजीसी के कर्मचारी थी। इनमें से तीन स्थायी जबकि एक कर्मचारी अस्थायी तौर पर कंपनी में काम कर रहा था। ओएनजीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद दी जाएगी।     

 

Created On :   28 Jun 2022 8:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story