सड़ने की कगार पर हजारों क्विंटल प्याज, गरीबों में मुफ्त में बांटी

ONION
सड़ने की कगार पर हजारों क्विंटल प्याज, गरीबों में मुफ्त में बांटी
सड़ने की कगार पर हजारों क्विंटल प्याज, गरीबों में मुफ्त में बांटी
 
डिजिटल डेस्क, जबलपुर. 
प्याज की भरमार के चलते जिले में प्याज को रखने के लिए जगह कम पड़ रही है। प्रशासन प्याज को खराब होने से बचाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है, लेकिन प्याज के इतने स्टॉक को रखने के लिए जगह नहीं होने के कारण प्रशासन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सूत्रों की मानें तो कछपुरा रेलवे गोदाम में रखी हजारों क्विंटल प्याज सड़ने की कगार पर है। इसी के चलते प्रशासन ने सोमवार को दो ट्रक प्याज बस्तियों में मुफ्त में बांट दी। अधिकारियों  का मानना है कि प्याज को सड़ने के लिए छोड़ने से बेहतर है कि इसे गरीबों को बांट दिया जाए। बताया जा रहा है कि प्याज को सड़ने से बचाने के लिए दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर रहा है। 
 
वहीं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक हेमंत सिंह ने मालवा क्षेत्र के उज्जैन, देवास, शाजापुर, सीहोर एवं अन्य जिलों के डीएम को पत्र लिखकर जिले में चल रही प्याज की भरमार से हो रही अव्यवस्थाओं के बारे में बताया । उन्होंने पत्र में बताया कि अब तक जिले में रेल मार्ग से नौ रैक व रोजाना 20 ट्रक माल सड़क मार्ग से आ रहा है। इस कारण इसके रखरखाव को लेकर अव्यवस्थाएं फैल रहीं हैं। आलम यह है कि रेलवे के गोदाम में एक ही शेड है और इसके अलावा ओपन प्वाइंट है। इसके चलते प्याज खुले में रखी जा रही है और बारिश होने पर यह भीग रही है। उन्होंने कहा है कि अगर प्याज के एक अंतराल के बाद भेजा जाए, तो इससे प्याज का भंडारण करने और उसे सड़ने से बचाने में सहायता मिल जाएगी।

Created On :   4 July 2017 10:51 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story