- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रादुविवि में ऑनलाइन मिलेगा प्रवेश,...
रादुविवि में ऑनलाइन मिलेगा प्रवेश, प्रक्रिया 15 जून से होगी शुरू
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 15 जून से प्रारंभ होने जा रही है। इस प्रक्रिया में विद्यार्थी कहीं से भी विवि के एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं। ये निर्णय मंगलवार को कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित विवि प्रवेश समिति की ऑनलाइन बैठक में लिया गया। इसमें प्रवेश से लेकर फीस ऑनलाइन जमा करने की सुविधा विद्यार्थियों को प्रदान की जायेगी। बैठक में प्रभारी कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्रा की मौजूदगी में प्रवेश समिति संयोजक प्रो. शैलेष चौबे ने बताया कि प्रवेश पंजीयन के पश्चात विभाग द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से छात्र को प्राप्त होगी। तत्पश्चात इच्छुक छात्र का प्रवेश विभाग द्वारा ऑनलाइन एप्रूव्ड किया जायेगा। विवि की ऑनलाइन परीक्षाएँ 12 जून से प्रारंभ होने जा रही हैं।
स्थापना एवं बलिदान दिवस पर होंगे कार्यक्रम
ऑनलाइन बैठक में 12 जून विश्वविद्यालय स्थापना दिवस, वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस एवं योग दिवस के मौके पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर वित्त नियंत्रक रोहित सिंह कौशल, परीक्षा नियंत्रक प्रो. एन.जी. पेण्डसे, संकायाध्यक्ष प्रो. राकेश बाजपेयी, प्रो. धीरेन्द्र पाठक, प्रो. रामशंकर, प्रो. सुरेन्द्र सिंह सहित विवि ऑनलाइन नोडल अधिकारी डॉ. आर.के. गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Created On :   9 Jun 2021 5:20 PM IST