- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- म्हाडा के घरों के लिए ऑनलाईन आवेदन,...
म्हाडा के घरों के लिए ऑनलाईन आवेदन, 984 फ्लैट-220 भूखंडों की होगी बिक्री
डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद सहित मराठवाड़ा संभाग के 7 जिलों में रहने के लिए लोगों के नए घर का सपना पूरा हो सकता है। औरंगाबाद गृहनिर्माण व क्षेत्रविकास मंडल (बोर्ड) की ओर से 984 प्लैट और 220 भूखंड बिक्री के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार को हो गई है। औरंगाबाद बोर्ड की लॉटरी में औरंगाबाद, जालना, उस्मानाबाद, लातूर, परभणी, हिंगोली और नांदेड़ के विभिन्न आवास परियोजनाओं के घरों समावेश है। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने के बाद 10 जून को कंप्यूटरीकृत लॉटरी औरंगाबाद के राजस्व प्रबोधिनि सभागृह में निकाली जाएगी।
प्रदेश के गृहनिर्माण मंत्री डॉ जितेंद्र आव्हाड के सरकारी आवास शिवगड पर म्हाडा के उपाध्यक्ष अनिल डिग्गीकर ने गो-लाइव कार्यक्रम में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इसके तहत अब घर खरीदने के लिए आवेदनकर्ता 24 मई को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन पंजीयन करा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन 25 मई को रात 11.59 बजे तक जमा कराया जा सकेगा। आवेदन के लिए अनामत राशि 26 मई को रात 11.59 बजे तक स्वीकृत की जाएगी। बैंक में आरटीजीएस और एनईएफटी द्वारा 27 मई तक अनामत राशि भरी जा सकेगी। ऑनलाइन लॉटरी के लिए स्वीकृत आवेदन की अंतिम सूची 2 मई को दोपहर 1 बजे म्हाडा की वेबसाइट https://lottery.mhada.gov.in पर प्रकाशित की जाएगी। इसी वेबसाइट पर इच्छुक नागरिक ऑनलाइन लॉटरी के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। औरंगाबाद बोर्ड के घरों के लिए अत्यल्प आय समूह के आवेदनकर्ताओं को आवेदन के साथ 5 हजार रुपए, अल्प आय समूह के लोगों को 10 हजार रुपए, मध्यम आय समूह के लोगों के लिए 15 हजार रुपए और उच्च आय समूह के लोगों को 20 हजार रुपए अनामत राशि भरनी होगी। घर के लिए लॉटरी नहीं लगने पर आवेदनकर्ताओं को अनामत राशि वापस लौटा दी जाएगी। इसके अलावा लॉटरी के लिए प्रति आवेदन 590 रुपए शुल्क वसूला जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)
औरंगाबाद बोर्ड की लॉटरी में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अत्यल्प आय समूह के लिए 338 प्लैट है। इसमें लातूर एमआईडीसी में 314 फ्लैट, जालना के सिरसवाडी रोड पर 18 फ्लैट और औरंगाबाद के नक्षत्रवाडी में 6 फ्लैट हैं।
म्हाडा गृहनिर्माण योजना
म्हाडा गृहनिर्माण योजना के तहत अत्यल्प आय समूह के लिए जालना के भोकरदन तहसील में 27 भूखंड व 2 फ्लैट, अंबड तहसील में 6 फ्लैट, सिरसवाडी रोड पर 38 फ्लैट का समावेश है। मध्यम आय समूह के लिए जालना के भोकरदन तहसील में 9 भूखंड, मंठा तहसील में 53 भूखंड, हिंगोली में 16 फ्लैट, औरंगाबाद के गृहनिर्माण भवन के पास 4 प्लैट व देवलाई में 2 फ्लैट, उस्मानाबाद के नलदुर्ग में 19 भूखंड की लॉटरी निकाली जाएगी। अल्प आय समूह के लिए जालना के भोकरदन में 9 भूखंड, औरंगाबाद के कन्नड में 6 फ्लैट, चिखलठाणा में 390 फ्लैट व देवलाई में 1 दुकान, हिंगोली में 35 फ्लैट, परभणी के गंगाखेड रोड पर 25 फ्लैट और 34 भूखंड व सेलू में 2 भूखंड, उस्मानाबाद एमआईडीसी में 5 फ्लैट, नांदेड़ के नवीन कौठा में 1 फ्लैट, उस्मानाबाद के नलदुर्ग में 59 भूखंड बिक्री के लिए उपलब्ध है। जबकि उच्च आय समूह के लिए जालना के भोकरदन में 7 भूखंड, मंठा तहसील में टोकवाडी में 1 भूखंड, बन्सीलाल नगर में 1 फ्लैट उपलब्ध है। इसके अलावा आय की मर्यादा शिथिल किए गए समूहों के लिए औरंगाबाद के पैठण में 21 फ्लैट और देवलाई में 39 फ्लैट उपलब्ध है। इसके अलावा 20 प्रतिशत सर्वसमावेशी योजना के तहत अल्प आय समूह के लिए औरंगाबाद के काले इस्टेट, इटखेडा में 31 फ्लैट और देवलाई में 23 फ्लैट उपलब्ध है।
Created On :   26 April 2022 8:23 PM IST