- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ऑनलाइन बिलिंग प्रक्रिया हो सरल बड़े...
ऑनलाइन बिलिंग प्रक्रिया हो सरल बड़े बकायादारों से सख्ती से हो वसूली - अचानक शहर पहुँचे ऊर्जा मंत्री ने किया निरीक्षण
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ऑनलाइन बिलिंग प्रक्रिया को सरल बनाया जाना चाहिए, ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उपभोक्ताओं की संतुष्टि के लिए मैदानी इलाके में विद्युत अभियंता लगातार प्रभावी कार्यप्रणाली से कार्य करें। उक्त बातें ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को बिजली कंपनियों के मुख्यालय में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी व मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहीं। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री ने सोमवार की रात्रि जबलपुर पहुँचकर स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर का निरीक्षण किया और वहाँ विद्युत सिस्टम की समीक्षा की। ऊर्जा मंत्री ने पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि नियोजित तरीके से सब स्टेशनों में स्थापित ट्रांसफॉर्मरों को परिवर्तित किया जाए। समीक्षा बैठक में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक वी. किरण गोपाल, पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक सुनील तिवारी, मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह, जबलपुर क्षेत्र के मुख्य अभियंता आरके स्थापक सहित तीनों विद्युत कंपनियों के वरिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।
बड़े बकायादारों को चिन्हित कर वसूली हो
- मंगलवार की सुबह ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने ऑफिसर मेस में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि बड़े बकायादारों को चिन्हित कर उनसे राजस्व वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी पर प्रभावी नियंत्रण किया जाए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिलों की वसूली नियमित व प्रभावी रूप से की जाए एवं राजस्व वसूली की गति वर्ष भर एक सी रखी जाए। श्री तोमर ने कहा कि प्रत्येक विद्युत वितरण केन्द्रों की व्यवस्थाएँ जैसे साफ-सफाई, उपभोक्ताओं की सुविधा चुस्त-दुरुस्त रखी जाए।
Created On :   31 March 2021 2:28 PM IST