- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एशिया पैसेफिक टेलीकॉम की पहल पर अब...
एशिया पैसेफिक टेलीकॉम की पहल पर अब डिजिटल मेडिसिन पर आज से शुरू होंगी ऑनलाइन क्लासेस

मलेशिया, फिलीपींस सहित 10 देशों के प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग देगा टीटीसी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । वैश्विक स्तर पर कोरोनाकाल की काली छाया का असर कम होने लगा है और साल का आखिरी दौर एशियाई देशों के बीच वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर संवाद की नई उम्मीदें लेकर आ रहा है, जिसमें जबलपुर का गौरव भारत रत्न भीमराव अंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर टीटीसी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है। जानकारी के अनुसार टीटीसी के इंटरनेशनल लेवल के ट्रेनर्स आज से 7 दिनों तक मलेशिया, फिलिपींस सहित 10 देशों श्रीलंका, लाओस, मंगोलिया, भूटान, कम्बोडिया, अफगानिस्तान के प्रतिनिधियों को दुनिया भर में लोकप्रिय हो रही टेली मेडिसिन विषय पर ऑनलाइन क्लासेस के जरिए ट्रेनिंग देंगे। प्रशिक्षण के उद््घाटन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक भोपाल डॉ. महेश शुक्ला, पमरे के अतिरिक्त महाप्रबंधक शोभन चौधरी, एटीपी के पूर्व निर्देशक अमरेन्द्र नारायण होंगे। प्रशिक्षण के निर्देशक डॉ. मनीष शुक्ला महाप्रबंधक टीटीसी होंगे।
एफओसी का उपयोग कर रोबोटिक सर्जरी के बारे में जानकारी दी जाएगी
इस सत्र के दौरान शहर के साथ गाँवों में ऑप्टिकल फाइबर केबल के जरिए कैमरे और सेंसर से मरीज का ऑपरेशन करने के साथ रोबोटिक सर्जरी पर सबसे अधिक जोर दिया जाएगा। इसे डिजिटल मेडिसिन का नाम दिया ही इसलिए गया है कि एशियाई देशों में हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस के जरिए हैल्थ सर्विस से जुड़े डॉक्टर्स मरीज की गंभीर स्थिति पर आपस में विमर्श कर सकें। क्वॉलिटी ऑफ सर्विस फॉर टेलीमेडिसिन यानी कभी-कहीं भी इलाज संभव हो सकेगा
जानकारी के अनुसार एशिया पैसेफिक टेलीकॉम ने जबलपुर के टीटीसी को एशिया लेवल की ऑनलाइन ट्रेनिंग क्लासेस के लिए चुना है। इसके लिए चीन ने भी अपना प्रपोजल एपीटी के सामने पेश किया था, लेकिन रेपुटेशन के आधार पर टीटीसी को यह जिम्मेदारी दी गई है। 16 से 22 दिसम्बर तक चलने वाली ऑनलाइन क्लासेस में क्वॉलिटी ऑफ सर्विस फॉर टेलीमेडिसिन विषय पर एशिया के 10 देशों की सरकारों के मंत्रालयों के प्रतिनिधियों को टेलीमेडिसिन की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसमें टेलीकॉम सर्विस की बेहतर क्वॉलिटी के जरिए चिकित्सक कभी भी, कहीं भी दूसरे देश के चिकित्सकों से बात कर सकेंगे और रायशुमारी कर पाएँगे।
Created On :   16 Dec 2020 1:57 PM IST