दसवीं-बारहवीं छोड़कर 31 मई तक बंद रहेंगी ऑनलाइन क्लासेस

Online classes will be closed till May 31, except tenth-twelfth
दसवीं-बारहवीं छोड़कर 31 मई तक बंद रहेंगी ऑनलाइन क्लासेस
दसवीं-बारहवीं छोड़कर 31 मई तक बंद रहेंगी ऑनलाइन क्लासेस

कोरोना महामारी के चलते लोक शिक्षण संचालनालय ने सीबीएसई, आईसीएससी व माशिमं के लिए जारी किया आदेश
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना महामारी के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, ऐसे में कई परिवार के पूरे सदस्य संक्रमित हैं। जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं, विद्यार्थियों में भी तनाव और भय का माहौल बना हुआ है। ऐसे में ऑनलाइन क्लासेस की वजह से विद्यार्थी अतिरिक्त मानसिक दबाव भी झेल रहे हैं। लिहाजा पूर्व के सभी आदेशों पर रोक लगाते हुए 1 से 31 मई तक सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेस पर रोक लगाई जाती है। मंगलवार को लोक शिक्षण संचालनालय ने इन तर्कों के साथ प्रदेश के सभी जिलों की शालाओं के लिए ये आदेश जारी किया है। ये आदेश सरकारी और प्राइवेट  सीबीएसई, आईसीएससी, माशिमं के साथ अन्य सभी बोर्डों से संबंध रखने वाले स्कूलों पर लागू होगा। हालाँकि आदेश में ये भी कहा गया है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को देखते हुए 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस यथावत जारी रहेंगी। लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत ने बताया कि 30 जुलाई 2020 को स्कूल शिक्षा विभाग ने प्री-प्राइमरी, प्रारंभिक, हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं के लिए दिन व अवधि निर्धारित की थी। जिसके तहत शैक्षणिक कार्यों के साथ ऑनलाइन क्लासेस इस वर्ष के नए शिक्षा सत्र में भी जारी थीं। आयुक्त कियावत के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर की वजह से पूरे प्रदेश में चल रहीं परेशानियों को देखते हुए पूर्व का आदेश निरस्त कर सभी जिलों में नए आदेश को सख्ती के साथ लागू करने का निर्णय लिया गया है।

Created On :   28 April 2021 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story