- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ऑनलाइन फ्रॉड - अज्ञात ठग ने हैक की...
ऑनलाइन फ्रॉड - अज्ञात ठग ने हैक की नगर निगम के इंजीनियर की फेसबुक आईडी

डिजिटल डेस्क सतना। और, अब नगर निगम के इंजीनियर एसके सिंह की फेसबुक हैक और ऑन लाइन फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है। ये दीगर बात है कि सक्रियता के कारण ठग की साजिश नाकाम हो गई। शुक्रवार की शाम इंजीनियर श्री सिंह के एक फेसबुक फ्रेंड अमन शुक्ला का माथा उस वक्त ठनका जब उन्हें उनके फेसबुक मैसेंजर पर निगम के कार्यपालन यंत्री एसके सिंह की ओर से इस आशय का मैसेज मिला कि उन्हें 15 हजार रुपए की सख्त जरुरत है। चैटिंग के दौरान ऑनलाइन ठग ने पेमेंट के लिए अपना गूगल पे फोन नंबर- 9678129731 भी दिया। अमन के ने बताया कि उन्हें माजरा समझते देर नहीं लगी और उन्होंने जवाब में लिखा कि अगर, पैसों की इतनी ही जरुरत है,तो आकर नकद ले लो। दाल गलती नहीं देख ऑन लाइन ठग अंतत: चैटिंग से बाहर हो गया।
ऐसा पहली बार नहीं : कलेक्टर से लेकर पुलिस तक अछूती नहीं
उल्लेखनीय है,ठगी के ये हाईटेक तरकीब नहीं है। तत्कालीन कलेक्टर डा.सतेन्द्र सिंह की फेक आईडी बना कर उनके एक म्युचुअल फे्रंड से 20 हजार की ठगी में शामिल एक अंतरराज्यीय साइबर गिरोह के 6 आरोपियों को सतना पुलिस झारखंड से गिरफ्तार कर चुकी है। कृषि विभाग के सेवानिवृत्त डीडीए अशोक राय त्रिपाठी की पत्नी विद्या त्रिपाठी की फेसबुक आईडी हैक कर बदमाश उनके भी एक एफबी फैं्रड से 15-15 हजार की 2 किश्तों के रुप में 30 हजार रुपए ठग लिए। ऐसे ही एक मामले की जांच फिलहाल उचेहरा पुलिस के पास है। उचेहरा के समदरिया मोहल्ला निवासी अंशू पाठक पिता बृजमोहन की फेस बुक आईडी हैक कर किसी ऑनलाइन फ्रॉड ने उनके एफबी मित्रों को ठगने की नाकाम कोशिश की थी। हाल ही में ठगों ने पुलिस के साइबर सेल इंचार्ज की फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उनके परिचितों को ठग लिया।
बहकावे में न आएं
उधर, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री एसके सिंह ने बताया कि उनकी फेसबुक पर रुचि नहीं होने के कारण वे लगभग डेढ़ साल पहले एफबी एकाउंट को लॉग आउट कर चुके हैं। श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने किसी से भी पैसों की मांग नहीं की है और किसी को ऐसा मैसेज मिलता भी है तो वह फर्जी और झूठा है।
Created On :   29 Feb 2020 3:08 PM IST