- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सेना के जवान को ऑनलाइन ठग ने दी 2...
सेना के जवान को ऑनलाइन ठग ने दी 2 लाख की चोट - बैंक मैनेजर की सक्रियता से रिकवर हो गए डेढ़ लाख

डिजिटल डेस्क सतना। राष्ट्रीय राइफल्स तंधार (कश्मीर) में पदस्थ यहां के एक आर्मी जवान राजकुमार मिश्रा को यंू तो एक ऑनलाइन ठग ने एक ही झटके में 2 लाख की चोंट मारी थी,मगर एसबीआई की अंबाला कैंट के ब्रांच मैनेजर की सक्रियता के चलते अंतत: डेढ़ लाख रुपए की राशि रिकवर हो गई,मगर बावजूद इसके ठग लगभग 50 हजार रुपए की ऑनलाइन खरीदी करने में कामयाब हो गया। यहां छुट्टी में आए जवान ने मामले की लिखित शिकायत सभापुर थाने में की है।
केवाईसी का झटका
पगार खुर्द निवासी राजकुमार मिश्रा पिता रामसुंदर मिश्रा (36) ने सभापुर थाने में की लिखित शिकायत में बताया कि 7 फरवरी को उनके मोबाइल नंबर पर इस आशय का एमएमएस आया कि उनके बैंक खाते से लिंक केवाईसी अस्थाई तौर पर रद्द कर दी गई है। इसको स्थाई रुप से प्रतिबंधित होने से बचाने के लिए तत्काल मोबाइल नंबर 9433083514 पर संपर्क करें। श्री मिश्रा ने बताया कि 10 फरवरी को उनका ध्यान इस मैसेज पर गया और जब उन्होंने संबंधित मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो अज्ञात शख्स ने स्वयं को बैंक कर्मी बताते हुए उनके खाते की बैंक डिटेल ले ली। राजकुमार उसकी बातों में इस कदर उलझे की उन्होंने ओटीपी भी दे दी। महज एक घंटे के अंदर ठग ने उनके बैंक खाते से लगभग 2 लाख की जमा रकम पार कर दी । गनीमत तो ये थी कि इतने बड़े ट्रांजेक्शन पर जब बैंक मैनेजर को शक हुआ तो उन्होंने राजकुमार से उनके मोबाइल पर संपर्क किया। माजरा समझते ही मैनेजर ने खाते से निकली डेढ़ लाख की राशि तो रिकवर कर ली लेकिन तब तक अज्ञात ठग 50 हजार की ऑनलाइन खरीदी कर चुका था।
और, उधर दान के नाम पर बैंक एकाउंट से उड़ा दिए 15 हजार
उधर, ऑनलाइन ठगी का एक और मामला मंगलवार को उचेहरा थाने पहुंचा। रमपुरवा धाम स्थित ललिताम्बा महाशक्ति पीठ निवासी कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि मोबाइल नंबर 8133079119 से उनके मोबाइल पर कॉल कर कथित श्यामलाल ने गौशाला के लिए 20 हजार रुपए दान करने की इच्छा जताई और फोन-पे का डिटेल मांगा। चंूकि गौशाला का कोई फोन-पे एकाउंट नहीं था लिहाजा कृष्णकुमार ने अपने फोन-पे एकाउंट का डिटेल दे दिया। लेकिन थोड़ी ही देर में कृष्ण कुमार से देख कर दंग रह गए कि उनके खाते में तो दान की राशि नहीं आई उल्टे उन्हीं के खाते से 15 हजार रुपए की राशि उड़ गई। मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है।
Created On :   12 Feb 2020 3:30 PM IST