सरकारी रिकॉर्ड में केवल 1, निजी हॉस्पिटल में पहुँचे एक दर्जन मरीज

Only 1 in government records, a dozen patients reached private hospitals
सरकारी रिकॉर्ड में केवल 1, निजी हॉस्पिटल में पहुँचे एक दर्जन मरीज
सरकारी रिकॉर्ड में केवल 1, निजी हॉस्पिटल में पहुँचे एक दर्जन मरीज

डेंगू का डंक - कॉलोनियों से लेकर बस्तियों तक जान का दुश्मन बना, हर दिन बढ़ रहे मामले
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
मलेरिया विभाग की हर दिन की रिपोर्ट में डेंगू का अधिकृत तौर पर शुक्रवार को एक मरीज मिला। विगत दिवस भी एक मरीज मिला था अब तक इस बुखार के सरकारी रिकॉर्ड में 52 पीडि़त शहर में  मिल चुके हैं। वैसे हेल्थ विभाग के रिकॉर्ड से अलग निजी हॉस्पिटल और दवाखानों में हर दिन दर्जनों पीडि़त डेंगू बुखार के लक्षणों के साथ पहुँच रहे हैं। शुक्रवार को अलग-अलग  निजी हॉस्पिटलों में एक दर्जन के करीब भर्ती भी किये गये। किट जाँच के बाद मरीजों को एक्सपर्ट सीधे हॉस्पिटल में भर्ती होने की सलाह दे रहे हैं। बारिश के सीजन में अभी जो मरीज इस बुखार से पीडि़त होकर आ रहे हैं उनमें डेंगू के एकदम क्लासिकल लक्षण हैं। जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, बुखार के साथ तेजी के साथ ब्लड प्लेटलेट्स काउंट में गिर रहा है। इन हालातों में ऊपर से प्लेटलेट्स तो चढ़ाने पड़ रहे साथ ही डोनर की व्यवस्था करना भी कठिन हो रहा है। डेंगू बुखार बारिश के मौसम में लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।  जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राकेश पहारिया के अनुसार शुक्रवार को इस बुखार का एक मरीज मिला। पीडि़तों की मौलिक संख्या सामने आये इसको लेकर हम निजी हॉस्पिटलों से भी पूरी जानकारी ले रहे हैं।  जिन बस्तियों में इस बुखार के मामले ज्यादा आ रहे हैं वहाँ पर लार्वा का विनष्टीकरण कराया जा रहा है। निचली बस्तियों में जहाँ भी मरीज ज्यादा मिले हैं वहाँ पर 19 टीमों को विभाग ने तैनात किया है। 

Created On :   7 Aug 2021 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story