- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- केवल 100 मीटर की सड़क से निकलेगा...
केवल 100 मीटर की सड़क से निकलेगा वर्षों के जाम का रास्ता
छोटी लाइन फाटक-चौथा पुल लिंक रोड के लिए आगे आ रहे लोग, लामबंद हो रहे व्यापारी, निगमायुक्त को सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोरखपुर के जाम से मुक्ति के लिए चल रहे महायज्ञ को धीरे-धीरे सफलता मिल रही है। अब लोग खुद आगे आ रहे हैं और यह माँग कर रहे हैं कि जनहित को देखते हुए रेलवे हाऊबाग स्टेशन से खाली हुई जमीन का कुछ हिस्सा नगर निगम को दे दे, ताकि उस पर सड़क बनाई जा सके और वर्षों से जाम से हलाकान शहरवासियों को राहत मिल सके। चौंकाने वाली बात तो यह है कि केवल 100 मीटर सड़क बन जाए तो हजारों लोगों को, और एक पूरे क्षेत्र को पार्किंग और ट्रैफिक जाम की समस्या से हमेशा के लिए मुक्ति दी जा सकती है। छोटी लाइन फाटक से पुराने हाऊबाग स्टेशन से होते हुए चौथा पुल की ओर जो मार्ग है, उसे नए सिरे से सँवारा जाए तो न केवल गोरखपुर बल्कि शहर के अन्य हजारों लोगों को लाभ होगा। वर्तमान में जो लोग गोरखपुर की ओर से मदन महल या शास्त्री ब्रिज की ओर जाना चाहते हैं, उन्हें गोरखपुर के सँकरे मार्ग और हजारों वाहनों की धमाचौकड़ी के बीच में से आवाजाही करनी पड़ती है।
लिंक रोड जरूरी - शहर जिला कांग्रेस कमेटी के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रीतेश गुप्ता बंटी, श्वेता गुप्ता, मोनू राय, दिलीप कुरील, अक्षय विनोदिया, गौरव यादव, लोकेश यादव, आदित्य खुरासिया, रौनक सूर्यवंशी आदि ने निगमायुक्त संदीप जीआर को ज्ञापन सौंपकर माँग की है कि गोरखपुर के जाम से रोजाना सामना करने वाले लोग परेशान हो चुके हैं, इसलिए बेहतर होगा कि छोटी लाइन फाटक से बेहरदाई मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग को चालू किया जाए और जो हिस्सा बचा हुआ है उस पर सड़क बना दी जाए तो हजारों लोगों को जाम में नहीं फँसना पड़ेगा और गोरखपुर मार्ग भी व्यवस्थित हो जाएगा।
Created On :   10 March 2021 2:37 PM IST