10 वीं की पूरक परीक्षा में पास हो सके केवल 29.14 प्रतिशत छात्र, 12 हजार 363 छात्रों ने दी थी परीक्षा 

10 वीं की पूरक परीक्षा में पास हो सके केवल 29.14 प्रतिशत छात्र, 12 हजार 363 छात्रों ने दी थी परीक्षा 
महाराष्ट्र 10 वीं की पूरक परीक्षा में पास हो सके केवल 29.14 प्रतिशत छात्र, 12 हजार 363 छात्रों ने दी थी परीक्षा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य बोर्ड की कक्षा 10 वीं की पूरक परीक्षा में केवल 29.14 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हो पाए हैं। राज्य बोर्ड के कुल 9 मंडलों में 12 हजार 363 विद्यार्थियों ने पूरक परीक्षा के लिए पंजीयन कराया था। इसमें से 10 हजार 477 विद्यार्थियों ने पूरक परीक्षा दी। जिसमें से 3 हजार 53 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। पूरक परीक्षा का कुल परिणाम 29.14 प्रतिशत है। बुधवार को महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 वीं की पूरक परीक्षा के नतीजे घोषित किए। पूरक परीक्षा सितंबर-अक्टूबर महीने में आयोजित की गई थी। राज्य बोर्ड ने बताया है कि पूरक परीक्षा में एक अथवा दो विषय में उत्तीर्ण न हो सकने वाले विद्यार्थियों की संख्या 4 हजार 336 है। यह सभी विद्यार्थी साल 2021-22 में एटीकेटी की सहूलियत द्वारा कक्षा 11 वीं में प्रवेश ले सकेंगे। राज्य बोर्ड ने बताया कि पूरक परीक्षा में सबसे अधिक नाशिक मंडल में 49.54 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। जबकि अमरावती मंडल में 39.56, नागपुर मंडल में 39.90, लातूर मंडल में 37.69, औरंगाबाद मंडल में 31.64 प्रतिशत, मुंबई मंडल में 20.63 प्रतिशत, कोल्हापुर मंडल में 29.62, पुणे मंडल में 26.52 प्रतिशत, कोंकण मंडल में 18.44 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली है। राज्य बोर्ड ने कहा है कि कक्षा 10 वीं की पूरक परीक्षा देने वाले विद्यार्थी अंकों और उत्तर पुस्तिका की जेरॉक्स कॉपी और पुनर्मूल्यांकन व स्थलांतर प्रमाणपत्र के लिए वेबसाइट http://verification.mh-ssc.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।  

बीते तीन सालों के कक्षा दसवीं पूरक परीक्षा परिणाम की स्थिति 

2021 - 29.14 प्रतिशत
2020  - 32.60 प्रतिशत
2019 - 22.86 प्रतिशत 
 

Created On :   20 Oct 2021 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story