स्टेट बार चुनाव की मतगणना में अब सिर्फ 66 उम्मीदवार बचे

Only 66 candidates remain in the state bar election counting
स्टेट बार चुनाव की मतगणना में अब सिर्फ 66 उम्मीदवार बचे
स्टेट बार चुनाव की मतगणना में अब सिर्फ 66 उम्मीदवार बचे

 डिजिटल डेस्क जबलपुर  । मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद की नई कार्यकारिणी के लिए चल रही दूसरी वरीयता की मतगणना में पांच उम्मीदवार एलीमिनेशन राउंड से बाहर हो गये। इस तरह अब तक 145 में से 78 प्रत्याशी बाहर हो चुके अब सिर्फ 66 प्रत्याशी ही दौड़ में शेष बचे है। निर्वाचन अधिकारी प्रशांत दुबे के अनुसार गुरुवार को बाहर हुए प्रत्याशियों में रीवा के घनश्याम सिंह, जबलपुर के उमेश कुमार पांडे, मऊगंज के प्रदीप कुमार सिंह, इंदौर के हितेश शर्मा व ग्वालियर के राजेन्द्र जैन एलीमिनेट होकर चुनाव से बाहर हो गये है। टॉप टेन की मौजूदा सूची में इन्दौर के विवेक सिंह, जबलपुर के मनीष तिवारी, इन्दौर के सुनील गुप्ता, नरेन्द्र कुमार जैन, जबलपुर के आरके सिंह सैनी, गाडरवारा के रामेश्वर नीखरा, भोपाल के विजय कुमार चौधरी, उज्जैन के प्रताप मेहता, जबलपुर के जगन्नाथ त्रिपाठी और इन्दौर के हितोषी जय हार्डिया शामिल हैं।


 

Created On :   7 Aug 2020 6:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story