तीनों दलों के बीच गठबंधन की घोषणा के बाद ही सरकार बनाने का होगा रास्ता साफ - खडगे

Only after coalition announcement way will open to forming government - Khadge
तीनों दलों के बीच गठबंधन की घोषणा के बाद ही सरकार बनाने का होगा रास्ता साफ - खडगे
तीनों दलों के बीच गठबंधन की घोषणा के बाद ही सरकार बनाने का होगा रास्ता साफ - खडगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की अधिकृत घोषणा के बाद ही प्रदेश में सरकार बनाने का रास्ता साफ हो जायेगा। कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ होने वाली बैठक में शिवसेना के आघाडी में शामिल होने के बारे में मुहर लगेगी। जानकारों की माने तो राज्य में शिवसेना के साथ कांग्रेस और एनसीपी की संभावित गठबंधन सरकार बनाने के लिए तीनों दलों ने अपने न्यूनतम साझा कार्यक्रम के मसौदे को लगभग तय कर लिया है। इस मसौदे पर तीनों दलों के मुखिया अंतिम निर्णय लेंगे।

इसके बाद राज्य में तीनों दलों का मिलकर सरकार बनाने का रास्ता साफ हो जायेगा। उधर सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के विधायक दल का नेता चुनने को लेकर गतिविधी तेज हो गई है। इसके लिए दिल्ली से कांग्रेस की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसून मिस्त्री को पर्यवेक्षक रुप में नियुक्त किया जा सकता है।

 

Created On :   15 Nov 2019 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story