सिर्फ आठवीं पास बेच रहा था 10 हजार में इंजीनियरिंग की डिग्री और पांच हजार में अनुभव प्रमाण पत्र

Only eighth pass accused selling engineering degree in 10,000 and certificate of experience in 5,000
सिर्फ आठवीं पास बेच रहा था 10 हजार में इंजीनियरिंग की डिग्री और पांच हजार में अनुभव प्रमाण पत्र
सिर्फ आठवीं पास बेच रहा था 10 हजार में इंजीनियरिंग की डिग्री और पांच हजार में अनुभव प्रमाण पत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिना पढ़ाई के 10 हजार रुपए में इंजीनियरिंग की डिग्री और पांच हजार रुपए मे बिना काम किए बड़ी कंपनियों के अनुभव प्रमाणपत्र बनाकर देने वाले एक 42 वर्षीय आरोपी को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को चेंबूर इलाके से दबोचा गया है। जांच में खुलासा हुआ है कि सिर्फ 5 हजार से 15 हजार रुपए में सभी तरह की फर्जी डिग्री तैयार करके लोगों को देने वाला आरोपी खुद सिर्फ आठवीं तक पढ़ा है। आरोपी द्वारा दी गई डिग्रीयों के आधार पर कई लोग विदेश तक में नौकरी कर रहे हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम अब्दुल सत्तार शेख है। 

सीनियर इंस्पेक्टर राजू कसबे ने बताया कि आरोपी के बारे में गुप्त जानकारी मिली थी। इसके बाद इसकी पुष्टि के लिए एक फर्जी ग्राहक भेजा गया। आरोपी ने सिर्फ पांच हजार रुपए में हूबहू असली जैसा दिखने वाली स्नातक की मार्कशीट और एक कंपनी में नौकरी के अनुभव का प्रमाणपत्र बना दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की मार्कशीट भी मिली है जो फर्जी तरीके से बनाई गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को फर्जी डिग्री बनाकर दी है जो विदेश में जाकर काम कर रहे हैं। आरोपी के खिलाफ आरसीएफ पुलिस स्टेशन में ठगी और फर्जीवाड़े के आरोप में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी ने जिन लोगों के फर्जी मार्कशीट, डिग्री और अनुभव प्रमाणपत्र बनाए हैं उनके बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। 

Created On :   11 Feb 2021 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story