हाई-हायर सेकंडरी स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को ही मिलेगा नए सत्र में अवसर 

Only guest teachers working in high-higher secondary schools will get opportunity in the new session
हाई-हायर सेकंडरी स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को ही मिलेगा नए सत्र में अवसर 
हाई-हायर सेकंडरी स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को ही मिलेगा नए सत्र में अवसर 

लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किए निर्देश, 7 जुलाई को एसएमडीसी की बैठक में कार्रवाई करने कहा
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  रा
ज्य शासन ने कोरोना के चलते शासकीय हाई-हायर सेकंडरी स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की सेवाएँ 30 अप्रैल के पश्चात 30 जून तक लेने के आदेश दिए थे। अब नवीन शैक्षणिक सत्र के लिए स्कूलों में रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों के आमंत्रण हेतु 7 जुलाई को एसएमडीसी (स्कूल मैनेजमेंट एण्ड डेवलपमेंट कमेटी) की बैठक आयोजित करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके परिपालन में विद्यालय में उपलब्ध पैनल से गत वर्ष कार्यरत अतिथि शिक्षकों को ही प्राथमिकता के आधार पर रखने कहा गया है। संबंधित से असहमति की स्थिति में लिखित असहमति प्राप्त कर अभिलेख में संधारित कर, अगले क्रम में अभ्यर्थी को आमंत्रित करने कहा गया है। किसी विषय का पैनल उपलब्ध न होने पर जीएफएमएस पोर्टल से ब्लॉक/ जिले के पैनल को डाउनलोड कर मैरिट के क्रम में संबंधित से सहमति प्राप्त कर आमंत्रित करना होगा।  इस प्रक्रिया में मैरिट का ध्यान रखा जाएगा। इसमें उच्च वरीयता क्रम के अभ्यर्थी की असहमति की स्थिति में उसे लिखित में प्राप्त करने कहा गया है  ताकि भविष्य में शिकायतें न आवें।
 

Created On :   2 July 2021 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story